राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) का एक नहीं 2 वीडियो वायरल हो रहा है। नेपाल के काठमांडू में रहने वाले भूपेन कुंवर ने इन दोनों वीडियो को फेसबुक पर 2-3 मई 2022 की रात को डाला।
एक वीडियो में राहुल गाँधी शराब की बोतलों के पास खड़े है और अपना फोन देख रहे हैं। दूसरी वीडियो में वो एक लड़की के साथ खड़े हैं और उनसे कानाफूसी करके बात भी करते हैं।
Same girl pic.twitter.com/pKWgmCsCDW
— Goan Slayer (@GoanSlayer) May 3, 2022
सोशल मीडिया पर इन दोनों वीडियो को लेकर काफी लोग कयास लगा रहे हैं। कुछ राहुल गाँधी की पुरानी तस्वीर निकाल रहे और उसमें उनके साथ बैठी लड़की की तुलना काठमांडू के Lord of the Drinks वाली लड़की के साथ कर रहे हैं।
Is Rahul Gandhi partying with Hou Yanqi (Chinese ambassador to Nepal)? If yes, at what capacity? pic.twitter.com/viZCe1JfrB
— The Hawk Eye (@thehawkeyex) May 3, 2022
कुछ नेटिजन्स एक कदम आगे जाकर राहुल गाँधी नेपाल में चीनी राजदूत हाउ यांकी (Rahul Gandhi partying with Hou Yanqi) के साथ कर रहे पार्टी तक की संभावना पर लिख रहे हैं।
आपको बता दें कि राहुल गाँधी पर उनकी पार्टी को बीच मझधार में छोड़ हर-हमेशा विदेश चले जाना का आरोप लगता रहा है।