60 साल के शख्स को मिली फेसबुक पर पत्नी, धूमधाम से की शादी

168
60 year old man got wife on Facebook, married with pomp!

एक शख्स ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी की है। वह फेसबुक पर अपनी पत्नी से मिला था। खास बात यह है कि सिर्फ उनके बच्चों ने ही उन्हें शादी के लिए राजी किया। शकील जाहिद की लव स्टोरी का वीडियो वायरल हो रहा है. शकील की पहली पत्नी का निधन हो गया है।

60 साल के शकील जाहिद ने रचाई मदीह से दूसरी शादी (Credit: Daily Pakistan Global / YouTube)

शकील जाहिद ने पहली शादी 1984 में की थी। इस शादी से उनके तीन बच्चे हुए, दो बेटे और एक बेटी। वहीं शकील के 8 पोते-पोतियां भी हैं।

पहली पत्नी की मौत के बाद शकील अकेला रह गया, जिसके बाद बच्चों ने अबू की दूसरी शादी कराने का फैसला किया. इसी बीच शकील की फेसबुक पर मदीहा से दोस्ती हो गई, मदीहा खुद भी साथी की तलाश में थी।

शकील ने बताया कि पहली शादी 1984 में हुई थी, अकेलापन बहुत बुरी चीज है। इसलिए उन्होंने शादी करने का फैसला किया।

Credit: Daily Pakistan Global / YouTube

शकील ने ही फेसबुक पर मदीहा को प्रपोज किया था. मदीहा ने कहा कि इन्‍होंने बहुत ही रेस्‍पेक्‍टफुली प्रपोज किया था. मदीहा ने कहा कि जब मैं इनसे मिली तो मेरे मन में शकील के लिए ये शेर आया था, जो कुछ यूं है- ‘बाद मुद्दत के खिल रही हूं मैं, यूं लग रहा है खुद से मिल रही हूं मैं…’ 

इंटरव्यू के दौरान मदीहा से पूछा गया कि क्या शकील ने परिवार और शादी की जानकारी दी थी या बाद में यह बात सामने आई? इस सवाल पर मदीहा ने कहा कि उन्होंने सारी बातें पहले ही बता दी थीं.

वहीं शकील के बेटे ने कहा कि हम सब सेटल हो गए थे, लेकिन अम्मी की मौत के बाद अब्बू अकेला रह गया. ऐसे में एक पत्नी जो खालीपन दूर कर सकती है, उसे कोई और नहीं कर सकता. यही वजह थी कि हमने उन्हें शादी के लिए राजी किया।