Bigg Boss 15 : बिग बॉस 15 के बीते एपिसोड में घर के सदस्यों काे एक टास्क दिया जाता है। बिग बॉस द्वारा भेजी गई चिट्ठी के मुताबिक इस टास्क में घरवालों को अपना काेई भी एक राज बताना होगा। वहीं अन्य सदस्यों को यह पता लगाना होगा कि यह राज किसका है।

नियम के मुताबिक घर के सदस्यों ने एक-एक कर अपने अतीत का राज खोला और भावुक हो गए। राखी सावंत से लेकर देवोलीना तक कई कंटेस्टेंट्स ने अपनी जिंदगी के गहरे राज खोले। टास्क के दौरान राखी का राज जब सामने आया तो वह फूट-फूट कर रो पड़ी और मां से हाथ जोड़कर माफी मांगी।
दरअसल, इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट को बारी-बारी से एक चिट उठाकर दूसरे सदस्य का राज उजागर करना था। टास्क के दौरान करण कुंद्रा आगे आए और राखी की चिट उठा ली। राखी के राज को पढ़ते हुए करण ने खुलासा किया कि राखी के पिता ने दो महिलाओं से शादी की थी।
हालांकि उनकी मां ने इस बात का खुलासा करने के लिए मना किया था। यही कारण है कि जब राखी का राज सबके सामने आया तो वह हाथ जोड़कर कहने लगीं कि ‘मुझे माफ करना मां, मुझे नहीं बताना था कभी। मां ने कहा था ये राज उनके साथ ही जाएगा। उन्होंने मुझे भी ये बात बहुता बाद में बताई। जब पापा को हार्ट अटैक आया था, तब मुझे ये बात पता चली। मुझे माफ करना मां, मुझे बताना नहीं था।’

गार्डन एरिया में बैठे निशांत भट्ट, अभिजीत बिचुकले, उमर रियाज और रश्मि देसाई राखी और उनके राज की ये बातें सुनकर खुद को रोक नहीं पाए. वह दौड़कर घर के अंदर गया और खुशी से हंसने लगा।
हंसते हुए रश्मि को राखी का ये राज पसंद नहीं आया तो उन्होंने राखी से माफी मांगते हुए कहा कि ये दुख की बात है, हंसना नहीं चाहिए, माफ कर देना।
वहीं, परिवार के बाकी लोग राखी को शांत कराने में जुट गए। राज के सामने आते ही राखी इमोशनल हो गईं तो सभी उन्हें चुप कराने की कोशिश करने लगे।