Box Office Collection : अभिनेता अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 और टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। वहीं कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं।
इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी रखे हुए है. केजीएफ चैप्टर 2 के आगे बॉक्स ऑफिस रनवे 34 और हीरोपंती 2 धीमी दिख रही है।
रनवे 34 और हीरोपंती 2 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं। जिसमें दोनों फिल्मों के कलेक्शन में हर दिन काफी अंतर देखने को मिल रहा है।
पांचवें दिन रनवे 34 और हीरोपंती 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 में मंगलवार को कमाई में मामूली उछाल देखने को मिला। मंगलवार को ईद थी, ऐसे में सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
राहुल गाँधी नेपाल में, सबसे ‘बडे और बढ़िया नाइट क्लब’ में पार्टी के 2 वीडियो वायरल
फिल्म रनवे 34 ने पांचवें दिन 4 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे पहले चौथे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
इस हिसाब से रनवे 34 में ईद पर अच्छी कमाई देखने को मिली। अजय देवगन की रनवे 34 ने तीसरे दिन करीब 7.50 करोड़ की कमाई की, जो तीन दिनों में फिल्म का सबसे बड़ा कलेक्शन था। इसका खाता पहले दिन 3.50 करोड़ में खुला था। तो दूसरे दिन फिल्म ने 5.25 का बिजनेस किया।
Early estimates for All-India Nett for Hindi Movies #Eid
1. #KGFChapter2 – ₹ 9 Crs
2. #Runway34 – ₹ 4 Crs
3. #Heropanti2 – ₹ 2.50 Crs
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 4, 2022
वहीं टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती ने चौथे दिन के मुकाबले पांचवें दिन दोगुनी कमाई की. फिल्म ने चौथे दिन कुल 1 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो पांचवें दिन बढ़कर 2.50 करोड़ हो गई।
टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती ने पहले दिन 7 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म कुल 5 करोड़ रुपये के कलेक्शन पर सिमट गई। तीसरे दिन फिल्म हीरोपंती ने 4.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की बात करें तो इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लगातार दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिल्म ने अपने 19वें दिन 9 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो रनवे 34 और हीरोपंती 2 से काफी ज्यादा है। अभिनेता यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तब से उसने कई रिकॉर्ड बनाए हैं।