Box Office News। बॉक्स ऑफिस पर आज ‘विक्रम’ और ‘मेजर’ का मुकाबला ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से

208
Box Office News. 'Vikram' and 'Major' compete with 'Samrat Prithviraj' at the box office today

Box Office News। कही बारिश तो कही धूप की चिलचिलाती दोपहर की तुलना में आज बॉक्स ऑफिस का तापमान ज्यादा गर्म रहने वाला है। साथ हि कई जगह बॉक्स ऑफिसपर पैसो कि बारिश होने कि उम्मीद कि जा रही है।

साल की शुरुआत से ही साउथ की फिल्मों ने हिंदी फिल्मों को टिकट खिड़की पर नहीं रहने दिया और आज यह लड़ाई डबल नहीं बल्कि ट्रिपल होने वाली है।

अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’, कमल हासन की ‘विक्रम’ और आदिवासी शेष की ‘मेजर’ मैदान में आमने-सामने नजर आने वाली हैं।

Samrat Prithviraj

दिलचस्प बात यह है कि इन तीनों फिल्मों को उनकी मूल भाषाओं के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं में ऑल ओव्हर इंडिया स्तर पर रिलीज किया जा रहा है। तो आइए जानते हैं किसने जीता है एडवांस बुकिंग।

उम्मीद से कम रही एडवांस बुकिंग

अक्षय कुमार के सम्राट पृथ्वीराज डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी की इस फिल्म पर सबसे पहले पूरे देश की निगाहें टिकी हैं। फिल्म कुल 4950 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है।

इसमें इसे घरेलू सिनेमाघरों में हिंदी में 3550 स्क्रीन्स और तमिल और तेलुगु के लिए 200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

 पृथ्वीराज

अक्षय कुमार की पिछली दो फिल्में ‘बच्चन पांडे’ और ‘बेल बॉटम’ फ्लॉप की एक ही श्रेणी में थीं, इसलिए खिलाड़ी कुमार ने रिलीज से पहले कोई कसर नहीं छोड़ी और फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं।

फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की एडवांस बुकिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं रही क्योंकि इसने एडवांस बुकिंग से करीब 3.43 करोड़ की ही कमाई की है। जिसमें से 3.40 करोड़ हिंदी में और सिर्फ 3 लाख साउथ में कमाए।

‘विक्रम’ को मिली बंपर ओपनिंग

वहीं तमिल सिनेमा के दिग्गज कमल हासन की विजय सेतुपति और फहद फासिल के साथ फिल्म ‘विक्रम’ रिलीज से पहले ही खूब धमाल मचाने में कामयाब रही. जिसका असर इसकी एडवांस बुकिंग पर भी देखने को मिला।

फिल्म विक्रम

फिल्म ने 10.70 करोड़ की एडवांस बुकिंग तमिल में ही कर सभी को चौंका दिया था। इसके हिंदी वर्जन ने 25 लाख और तेलुगु वर्जन ने 60 लाख की कमाई की है।

‘विक्रम’ का ओपनिंग बंपर पहले दिन होने की उम्मीद है। फिल्म की अब तक कुल एडवांस बुकिंग 11.55 करोड़ हो चुकी है।

तेलुगू के ‘मेजर’ ने नहीं दिखाई ताकत

‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘विक्रम’ के साथ ही अभिनेता आदिवासी शेष की फिल्म ‘मेजर’ भी आज रिलीज हो गई। शुक्रवार को रिलीज हो रही तीनों फिल्मों में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग सबसे कम है।

Major

यह फिल्म मलयालम में भी रिलीज हो रही है लेकिन एडवांस बुकिंग न के बराबर थी। रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार शाम तक तेलुगु वर्जन ने 2.40 करोड़, हिंदी वर्जन ने 50 लाख की एडवांस बुकिंग के साथ महज 2.90 करोड़ की कमाई की.