Crime News : प्रेमी युगल की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका

264
Crime News: Murder young man with knife on middle of road, attacker absconded

Crime News : मुरी-बरकाकाना रेल खंड पर रामगढ़ जिले के बरलंगा थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा रेलवे ओवरब्रिज पर बुधवार की सुबह युवक-युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

आरपीएफ के जवानों ने सुबह करीब पांच बजे गश्त के दौरान ओवरब्रिज के बीच में पटरी पर दोनों के शव देखे। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गई।

Crime: प्रेमी युगल की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका

बरलंगा थाना प्रभारी अमित कुमार, मुरी ओपी बबलू सिंह के साथ आरपीएफ मुरी के अधिकारी भी वहां पहुंचे। दोनों के शवों को देखने के बाद आशंका जताई गई कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका हैं।

दोनों की हत्या के बाद शव को रेलवे ओवरब्रिज में फेंक दिया गया होगा। 20 साल की लड़की का चेहरा घूंघट से ढका हुआ है।

शव बरामद

जबकि 28 वर्षीय युवक की एक अंगुली में कट का निशान पाया गया। इसके अलावा उनके शरीर के बाहरी हिस्से पर कहीं भी चोट आदि के निशान नहीं मिले हैं। दोनों के शव पुल के बीच में आमने-सामने पड़े हैं। दोनों चप्पलें एक ही जगह पर हैं।

रेलवे पुल के नीचे दो मोबाइल फोन जब्त

पुलिस ने जांच के दौरान स्वर्णरेखा रेलवे पुल के नीचे से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पुलिस जब्त मोबाइल के आधार पर दोनों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।

वहीं, रामगढ़ और रांची जिले के सीमा विवाद के चलते दोनों के शव पिछले तीन घंटे से पुल पर पड़े हैं। आरपीएफ मुरी के अधिकारियों का कहना है कि स्वर्णरेखा रेलवे पुल रामगढ़ जिले में है, और बरलंगा थाने के अंतर्गत आता है।

दो मोबाइल फोन जब्त।

मामले को लेकर सुबह नौ बजे तक दोनों शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के लिए बरलंगा थाना व मुरी ओपी पुलिस के बीच मंत्रणा चल रही है।

दो मोबाइल फोन जब्त - journalistofindia.com

शव की शिनाख्त नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों युवक-युवती आसपास क्षेत्र के नहीं है। दोनों के शव को देखने से मध्यम वर्ग का प्रतीत हो रहा है।