लोहरदगा। लोहरदगा शहरी क्षेत्र में खून के रिश्ते को कलंकित करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। भाई ने अपनी दो सगी बहनों को वासना का शिकार बनाया। इतना ही नहीं बचाव में आई मां के साथ आरोपी बेटे ने अश्लील हरकत करते हुए रेप का प्रयास किया।
बेटे की इस हरकत से आहत मां ने बेटे की तरफदारी छोड़कर महिला थाने में बेटे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करा दी है। महिला थाना पुलिस ने इसकी जांच की और आरोपी हुसैन अंसारी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बचाने गई मां से दुष्कर्म की कोशिश
महिला थाना प्रभारी जोसेफिना हेम्ब्रम ने बताया कि पीड़िता की मां ने पुलिस को दिए आवेदन में स्पष्ट किया है कि लोहरदगा शहरी क्षेत्र के युवक हुसैन अंसारी ने अपनी दो सगी बहनों को हवस का शिकार बनाकर अश्लील हरकत कर मेरे साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की है।
अर्जी में यह भी साफ है कि मेरी बड़ी बेटी जब नहाने के बाद बाहर निकली और किचन में जाने लगी तो हुसैन अंसारी ने उसे पकड़ लिया और जबरदस्ती करने लगा। भाई की इस हरकत से परेशान होकर उसकी बेटी ने इसका विरोध करते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया।
बड़ी बहन की चीख पुकार सुनकर उसकी नाबालिग छोटी बहन वहां पहुंच गई। इस दौरान हुसैन ने चाकू का डर दिखाकर बेटी को चुप रहने की धमकी दी। इस बीच वह भी वहां पहुंच गई।
उसने देखा कि हुसैन कपडे खोलकर दोनों बेटियों के साथ अश्लील हरकत कर रहा है। जब उसने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने मेरे साथ अश्लील हरकत कर मेरे साथ रेप करने की कोशिश की।
16 साल की छोटी बहन को बनाया है हवस का शिकार
इसी क्रम में यह भी बताया गया कि हुसैन अंसारी ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी (हुसैन की छोटी बहन) के साथ तीन-चार साल से अवैध संबंध बनाए हुए हैं।
इस दौरान वह कई बार रेप की घटनाएं कर चुका है। अर्जी में यह भी साफ है कि रेप का आरोपी हुसैन अंसारी मोटर गैरेज में मैकेनिक का काम करता है।
दो दिन पहले सो रही छोटी बहन से दुष्कर्म
दो दिन पहले भी जब छोटी बेटी कमरे में सो रही थी तो हुसैन ने उसके साथ दुष्कर्म किया और खून के रिश्ते को कलंकित कर दिया। विरोध करने पर उसने घर के सभी सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी।
हुसैन अंसारी पिछले तीन साल के दौरान नाबालिग बहन के साथ कई बार दुष्कर्म कर चुका है। दो-तीन साल से चल रहे यौन शोषण के इस मामले को परिजन अब बर्दाश्त नहीं कर सके।
बुधवार को स्थानीय महिला थाने में आरोपी की मां ने बेटे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई औरपुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल
महिला थाना प्रभारी जोसेफिना हेम्ब्रम ने बताया कि इस पूरे मामले में आरोपी हुसैन अंसारी के खिलाफ महिला थाना कांड संख्या 10/22 में भादवी की धारा 376, 354, 506 और 6 पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
साथ ही मां की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी हुसैन अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इधर खून के रिश्ते को कलंकित करने वाली इस घटना की हर तरफ निंदा हो रही है।