Crime News | किशोरी बेटी को बेचकर बाप करवा रहा था शादी, सिर पर सेहरा और हाथ में जूता लेकर भागा दूल्हा

170
Crime News

Crime News | सिकंदराबाद : जिले में एक कलयुगी बाप ने अपनी किशोरी बेटी को पैसे के लालच में एक लाख में बेच दिया। इतना ही नहीं कलयुगी बाप ने बेटी को बेचने के बाद उसकी शादी की कीमत भी लगा दी।

जिसने किशोरी को खरीदा था उसने 50 हजार रुपये और देकर उसके साथ शादी करने की बात कही। इधर बेटी की बोली लगाकर कलयुगी बाप शादी करवा था उधर पुलिस ने छापा मार दिया।

शराब के आदी एक बाप ने अपनी किशोरी बेटी का सौदा महज एक लाख रुपये में कर दिया। बाप का लालच यहीं नहीं रूका।

सौदेबाज ने जब 50 हजार रुपये का लालच दिया और बेटी के कन्यादान के लिए कहा तो कलयुगी बाप इसके लिए भी तैयार हो गया। बाप किशोरी बेटी की शादी करा रहा था।

इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शादी समारोह में छापा मारा तो किशोरी के साथ फेरे ले रहा दूल्हा सिर पर सेहरा बांध हाथ में जूता लेकर भाग गया।

मामला थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव का है, जहां थाने को किशोरी की शादी की सूचना मिली। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार युवती को बेचा जा रहा था, उसके बाद उसकी शादी भी हो रही थी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शादी रोक दी। दूल्हा सिर पर सेहरा और हाथ में जूता लेकर फरार हो गया। किशोरी के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बच्ची को बाल संरक्षण समिति के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए भेजा है।

मामला सोमवार की देर शाम गुलावठी के एक गांव का है, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक किशोरी को बेचकर उसकी शादी एक गैर भाईचारे से कर दी गई है।

इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और किशोरी की शादी हो रही थी, पुलिस के पहुंचते ही शादी समारोह में हड़कंप मच गया।

शादी में दुल्हन बनी युवती के साथ चक्कर लगा रहे दूल्हे ने सिर पर सेहरा बांधा और जूते उतारकर शादी के मंडप से फरार हो गया, पुलिस के अनुसार सूचना सही है।

जिस लड़की की शादी हो रही थी उसकी उम्र करीब 15 साल है। शादी समारोह में पहुंची पुलिस ने फौरन शादी की रस्में रोक दीं, इसके बाद युवती का बयान लिया गया। इसके बाद पुलिस ने बालिका को बाल संरक्षण समिति को सौंप दिया।

Also Read