Crime News : भोपाल में बदमाशों ने महिला से कि बदसलुकी, विरोध करने पर पर ब्लेड मारा

222
Crime News

Crime News : भोपाल में छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला के चेहरे पर ब्लेड से हमला करने का मामला सामने आया है। ब्लेड का घाव इतना गहरा था कि 118 टांके लगाने पड़े।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस आयुक्त, संभागायुक्त और अन्य अधिकारियों की बैठक बुलाकर आवश्यक और सख्त दिशा-निर्देश दिए। सीएम चौहान ने महिला के घर जाकर उसका समाधान निकाला।

क्या है वारदात?

यह घटना 9 जून की रात की है। जानकारी के अनुसार न्यूमार्केट के पास टीटीनगर थाना क्षेत्र में एक महिला को देखकर युवकों ने सीटी बजा दी और अभद्र टिप्पणी की।

इस पर महिला ने उनका विरोध किया तो बदमाशों ने महिला के मुंह पर ब्लेड वार कर दिया। इससे महिला का चेहरा बुरी तरह लहूलुहान हो गया।

माथे से लेकर चेहरे तक एक बड़ा घाव बन गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान इस महिला के चेहरे पर कुल 118 टांके लगे हैं।

पहले भागे, फिर लौट कर आए

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक महिला ने बताया है कि वह एक डॉक्टर के यहां काम करती है। 9 जून की रात वह अपने पति के साथ घर लौट रही थी।

तभी पति एक जगह पानी की बोतल लेने के लिए रुका और वह मोटर साइकिल के पास खड़ी हो गई तभी ऑटो से आए तीन युवक सीटी बजाते हुए गाली-गलौज करने लगे।

जब उसे गुस्सा आया तो उसने उन युवकों को थप्पड़ मार दिया। भीड़ जमा होने पर तीनों युवक भाग गए। उसके बाद वह अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही थी कि तभी पीछे से तीन युवकों ने आकर ब्लेड से हमला कर दिया।

इस हमले में वह पूरी तरह से खून से नहा चुकी थी और भीगने के बाद बेहोश हो गई थी। पुलिस अब तहकिकात कर रही है, पुलिसपर कडी कारवाई का दबाव बढने पर जांच तेज हुई है।