Crime News : दलित महिला की हत्या से सनसनी, पति ने बताई हत्या की मुख्य वजह

248
PUBG Massacre | Claim after talking to son third person in house at time of mother's murder, who is third character

मुजफ्फरनगर, 24 फरवरी : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दलित महिला की निर्मम हत्या की घटना के बाद सनसनी फैल गई। हत्या के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला पुरकाजी थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, मामला पुरकाजी थाना क्षेत्र के पुरकाजी देहात क्षेत्र का है. यहां एक घर में बुलाकर दलित महिला पुष्पा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

मृतक महिला के पति कवरपाल का आरोप है कि कुछ दिनों से आमिर आलम नाम का शख्स उसकी पत्नी को परेशान कर रहा था। जिसके चलते आज पड़ोस की एक महिला फैसला लेने के नाम पर पुष्पा को अपने साथ आमिर के पास ले गई थी।

मृतक महिला के पति कवरपाल का आरोप है कि उसे यहां पहुंचने में थोड़ी देर हो गई। जब उसने यहां आकर उसे देखा तो पुष्पा लहूलुहान हालत में सिंहासन पर लेटी हुई थी।

घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे, जिसके बाद मृतका के पति कवरपाल ने पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। हत्या में कौन कौन लोग शामिल हैं ये तो अभी साफ नहीं हो पाया है।

मृतक महिला के पति कवरपाल के द्वारा अमीर आलम सहित कुछ महिलाओं के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।