Crime News | शर्मसार हुई खाकी वर्दी; यौन शोषण का आरोपी दरोगा निलंबित

212
Mumbai Crime News: Brutality with woman in Mumbai, private part burnt with cigarette

Crime News | देवरिया जिले के कोतवाली थाने में तैनात एक वरिष्ठ उपनिरीक्षक (एसएसआई) द्वारा काम के बदले एक महिला का यौन शोषण करने का ऑडियो वायरल होने के बाद इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शनिवार को यह जानकारी दी। बताया कि कोतवाली थाने में तैनात एसएसआई बदरुद्दीन और एक मुस्लिम महिला के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला आरोप लगा रही है कि ”दरोगाजी, आपने मेरी इज्जत ली, लेकिन आपने मेरा काम नहीं किया.”

निंदनीय कृत्य

शर्मा ने ऑडियो के हवाले से कहा कि इंस्पेक्टर को महिला से उसके सम्मान और परिवार के लिए बार-बार गुहार लगाते हुए सुना जाता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह की हरकत बेहद निंदनीय और दंडनीय है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में एसएसआई को निलंबित करने के बाद जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी (नगर) यश त्रिपाठी को दे दी गई है और दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

जिले के एसपी का कहना है कि निष्पक्ष जांच कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वह फिलहाल सस्पेंड है।