Crime News : कलयुगी मामा ने किया रिश्ते को कलंकित, 14 साल की भांजीपर पांच महीने से कर रहा था अत्याचार

179
Crime News: Farooq posing as Ravi promised marriage to a widowed woman and raped her for several months.

Crime News । जमशेदपुर : एक बार फिर एक कलयुगी मामा ने ऐसा काम किया है, जिसने मामा नाम के रिश्ते को कलंकित करने का काम किया है। उसने रिश्ते को कुछ इस तरह रौंदा, जिसमें 14 साल की मासूम के माथे पर कलंक लग गया।

दरअसल, मामला जमशेदपुर के सिदगोरा थाना क्षेत्र का है, जहां एक मामा ने अपनी ही 14 साल की भतीजी को पांच महीने तक अपनी हवस का शिकार बनाया, बात का खुलासा तब हुआ जब लड़की गर्भवती हो गई।

Crime News : मामा ने रिश्ते को कलंकित किया

दरअसल पास में ही बच्ची की नानी का घर है, जहां वह अक्सर आती-जाती रहती थी। इस दौरान उसके मामा की गंदी निगाह उस पर पड़ी, किसी तरह उसने उस नाबालिग लड़की को फंसाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा।

यह सिलसिला करीब पांच महीने तक चलता रहा। जानकारी के मुताबिक अभी कुछ दिन पहले ही आरोपी को पता चला था कि लड़की प्रेग्नेंट हो गई है, जिसके बाद आरोपी ने अबॉर्शन कराने की दवा भी दी थी।

Crime News : पेट दर्द के कारण मामले का खुलासा

मामला तब सामने आया जब गर्भपात की दवा लेने के कुछ दिन बाद बच्ची को असहनीय दर्द होने लगा, जब वह दर्द से कराहने लगी तो उसकी मां ने इस दर्द का कारण पूछा।

उसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ मां पीड़िता की यह बात सुनकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई कि उसका भाई ऐसा कैसे कर सकता है।

हालांकि, उसके बाद लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता चार महीने की गर्भवती है।

Crime News : पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज

वहीं इस घटना के बाद पीडिता की मां ने सिदगोड़ा थाना में आरोपी मामा के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

उधर आरोपी मामा जिसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है, वो फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

TRENDING TODAY