Crime News : किशोरी की अश्लील फोटो फेसबुक पर वायरल, फांसी लगा ली

122
First Delhi, then Meerut came to Bangalore and got the accused of rape arrested, friendship was done on Facebook

इटावा : फेसबुक पर वायरल हो रही अश्लील फोटो से परेशान 17 साल की लड़की ने घर के अंदर बरामदे में दुपट्टे के फंदे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना भरथना थाना क्षेत्र के गांव सैफी की है।

यहां के एक युवक ने एक दिन पहले अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। बताया गया कि उनके पास एक एंड्रायड फोन है, जिस पर वह अपनी फेसबुक आईडी चलाते हैं।

अपने ही गांव के नामजद युवक के फेसबुक आईडी पर उसकी बहन की अश्लील फोटो भेजकर उसके नाम की आईडी बनाकर प्रताड़ित किया जा रहा है।

युवक की इस हरकत से बहन समेत अन्य परिजन मानसिक पीड़ा झेल रहे हैं। इस शिकायत के बाद इससे पहले कि पुलिस जांच करती और आरोपी पर कार्रवाई करती, किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।