Farmers Protest | किसानों संग बातचीत से पहले सरकार की अमित शाह के घर पर मीटिंग

246

नई दिल्ली: आंदोलन कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच नए कृषि कानूनों (New Farm Law) पर अगले दौर की बातचीत कल (30 दिसंबर, बुधवार) को तय  है। 

इससे पहले किसानों के मसले पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GOM) की बैठक हुई।

बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहे. किसानों से तय बातचीत से पहले ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की ये बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। माना जा रहा है, इस बैठक में किसानों से बातचीत की रूपरेखा तय की गई.

सोमवार को भी हुई अहम बैठक

बता दें, नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) के खिलाफ आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और सरकार के बीच अगली बैठक 30 दिसंबर को दोपहर 2 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में होगी।

सरकार की तरफ से सोमवार को इस बाबत किसान संगठनों को पत्र भेज कर सूचित किया गया था. सोमवार को भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री पीयूष गोयल के बीच बेहद अहम बैठक हुई।

इसी बैठक के बाद किसानों के साथ अगली बैठक को लेकर बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लया गया। केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को सूचित किया गया।

तीनों नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) के साथ ही सरकार किसानों के उठाए गए मुद्दे- वायु गुणवत्ता और बिजली से जुड़े मुद्दे पर भी चर्चा करने के लिए तैयार है।

भारत सरकार की तरफ से संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल की तरफ से संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) को भेजे गए पत्र में लिखा, आपके द्वारा अवगत कराया गया है कि किसान संगठन खुले मन से वार्ता करने के लिए हमेशा तैयार रहे हैं और रहेंगे।

भारत सरकार भी साफ नियत तथा खुले मन से प्रासंगिक मुद्दों के तर्कपूर्ण समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस पत्र के जवाब में सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने भी तय समय पर सहमति जता दी।