Happy Brother’s Day 2022 | Wishes, Quotes, Messages, Greetings in Hindi : जीवन में हर रिश्ते का बहुत महत्व होता है। इसमें भाई का सबसे अलग और निराला रिश्ता है।
जिनके साथ हम अपना सुनहरा बचपन बिताते हैं। हम एकदुजे के साथ खेलते हैं। लड़ाई करते है, रुठते है, मनाते है, कोई भी बात भाई से छुपा सकते नही। हर चीज हम भाई के साथ शेयर करते हैं।
मदर्स डे, फादर्स डे के बाद सबसे कीमती दिन आता है, ब्रदर्स डे। जो 24 मई को मनाया जाता है। इस दिन का नाम सभी भाइयों के नाम पर रखा गया है।
भाई वो है जो हर समस्या का हल निकालता है, दुख में आपके साथ खड़ा होता है, दिल में प्यार रखता है। इस दिन आप अपने भाई को प्यार भरे संदेश भेजकर भी इस दिन को खास बना सकते हैं।
जिस तरह हम मदर्स डे और फादर्स डे मनाते हैं, ठीक वैसे ही हर साल 24 मई को ब्रदर्स डे मनाया जाता है। जीवन के सबसे खास रिश्ते को सेलिब्रेट करना तो जरूरी है ना। आइए जानते हैं कैसे हुई थी इस दिन की शुरुआत।
अमेरिका के अलबामा में सी डेनियल रोड्स ने इस दिन की शुरुआत की थी। वो पेशे से कलाकार और लेखक थे। 24 मई साल 2005 को ब्रदर्स डे का आगाज किया था।
बता दें कि 10 अप्रैल को भाई-बहन दिवस (Sibling Day) के रूप में इसे जानते हैं जो गलत है। ब्रदर्स डे मतलब भाई का दिन होता है। जो सिर्फ भाई के लिए बनाया गया है।
इन देशों में ब्रदर्स डे मनाया जाता है
नेशनल ब्रदर्स डे अमेरिका से निकलकर दुनिया के कई देशों में पहुंच गया है। रूस, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और जर्मनी समेत कई देशों में इसे मनाया जाता है।
ऐसे मनाए ब्रदर्स डे
-ब्रदर्स डे के दिन भाई के साथ वक्त गुजारें। ये दिन सिर्फ सगे भाइयों के लिए नहीं होता है। बल्कि दोस्त जो भाई की तरह होते हैं उनके साथ भी यह दिन खास बना सकते हैं।
-बहन अपने भाइयों के लिए खास प्लान कर सकती हैं। उनके साथ मूवी देखने जाए, घूमने जाए। या फिर आज के दिन अपने भाइयों के साथ स्पेशल डिश को एन्जॉय करते हुए बचपन के पलों को याद करें।
-अगर बहन नहीं है तो भाई-भाई भी इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं। अगर भाई दूर हैं तो उसे प्यारा सा मैसेज भेजें। उसके लिए सरप्राइज प्लान करें।
-भाई छोटा है तो फिर उसके लिए वीडियो गेम या फिर उसका पसंदीदा चीज खरीद कर उसे गिफ्ट करें। उसके साथ कहीं घूमने का प्लान करें।
-आज जहां रिश्ते जहां कमजोर होते जा रहे हैं ये छोटे-छोटे पल ही उसमें मजबूती लाते हैं। इसलिए रिश्तों से जुड़े हर दिन को मनाए।
ब्रर्दस डे की शुभकामनाएं!
> तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं |
भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता!
ब्रर्दस डे की शुभकामनाएं!
> खुशनसीब है वो बहन जिसके हिस्से मे भाई का प्यार व साथ होता है,
चाहे कुछ भी हो हालात ये रिश्ता हमेशा साथ होता.
Happy Brothers Day 2022
> हे प्रभू मेरी शुभकामनाओं में इतना असर रहे,
मेरा भाई अपने जीवन में हमेशा खुश रहे।
Happy Brother’s Day 2022!
> साथ-साथ खेले हैं साथ-साथ पढ़े,
बड़े भाई के प्यार में ये जीवन कम पड़े।
हैप्पी ब्रदर्स डे 2022!
> भाई के साथ कम हो जाता ज़िंदगी का हर बोझ
मेरा भाई दिल है मेरा जो सीने में धड़कता है हर रोज़।
ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं!
> अगर साथ हो भाई तो हो जाता है सीना चौड़ा
भाई के एहसानों के आगे हर थैंक्यू है थोड़ा।
हैप्पी ब्रदर्स डे 2022!
> दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं!
Happy Brother’s Day!
> भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं!
Happy Brother’s Day!
> दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं!
Happy Brother’s Day!
> भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं।
Happy Brother’s Day!
> पापा के बाद जिन्होंने घर की
कुल जिम्मेदारी निभाई है,
तेज इरादों से भरा है जो,
ओर कोई नही मेरा बड़ा भाई हैं!
ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं!
> मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।
ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं!
> भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,
बस जैसे आज हो, वैसे ही हमेशा रहना!
ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं!
#Happy #Brother #Day #2022 #Wishes #Quotes #Messages #GreetingsinHindi
Read Also
- BGMI REDEEM CODE TODAY 22 MAY 2022 | BGMI के 22 मई 2022 के कोड्स को करें रिडीम और पाएं शानदार रिवार्ड्स
- BOX OFFICE COLLECTION : कार्तिक की ‘भूल भुलैया 2’ के आगे नहीं टिकी कंगना की ‘धाकड़’
- PM JAN DHAN YOJANA 2022 : जनधन खाते में जमा हैं एक लाख करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि
- FISH FARMERS GOT KISAN CREDIT CARD | 1 लाख मछली पालकों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड पर 2 लाख रुपए का लोन