नई दिल्ली : हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) और महिंद्रा समूह (Mahindra Group) ने इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास को बढ़ावा देने के लिए अपनी स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के तरत पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ऑप्टिमा (Optima) लॉन्च किया है।
यह स्कूटर मध्य प्रदेश के पीथमपुर स्थित प्लांट में बनाया जा रहा है। दोनों कंपनियों ने पिछले महीने लगभग 150 करोड़ रु. की पांच साल की पार्टनरशिप की घोषणा की थी।
महिंद्रा समूह के साथ हुई इस पार्टनरशिप की मदद से हीरो इलेक्ट्रिक का लक्ष्य इस साल के अंत तक प्रति वर्ष 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करना है।
पार्टनरशिप के तहत दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए सप्लाय चैन और शेयर प्लेटफॉर्म का उत्पादन और विकास भी करेंगी।
महिंद्रा के प्लांट में बनेंगे स्कूटर
महिंद्रा, हीरो इलेक्ट्रिक के ऑप्टिमा और एनवाईएक्स स्कूटरों का प्रोडक्शन पीथमपुर फैसिलिटी में करेगा. संयुक्त उद्यम साझेदारी (joint venture partnership) के तहत दोनों कंपनियां महिंद्रा के स्वामित्व वाले प्यूजो मोटरसाइकिल (Peugeot Motorcycles) के पोर्टफोलियो के इलेक्ट्रिफिकेशन की दिशा में भी काम करेंगी.
Optima के फीचर्स
हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने ऑल-न्यू ऑप्टिमा (Optima) को पिछले साल दिसंबर में अनवील यानी खुलासा किया था।
इसमें क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है। ऑप्टिमा का ये फीचर स्कूटर सवार को एक समान स्पीड देता है। राइडर अपनी इच्छा मुताबिक स्पीड सेट सकता है।
इस फीचर में स्टैंडर्ड स्पीड सेट होती है, राइडर इसमें से अपने लिए ऑप्शन चुन सकता है। वहीं स्कूटर के क्रूज फंक्शन को एक्टिव करने के लिए क्रूज कंट्रोल बटन दिया गया है।
इसे एक्टिव किए जाने पर, स्पीडोमीटर में क्रूज का सिंबल दिखाने लगेगा, एक्टिव होने पर अपग्रेडेड स्पीडोमीटर में दिखाई देगा। इसे ब्रेकिंग या थ्रॉटल के जरिए चाहे जब एक्टिवेट किया जा सकेगा।
82 किमी की रेंज
सिंगल चार्ज पर ये स्कूटर 82 किमी की रेंज देगा. इसमें BLDC मोटर के जरिए 550 W का पावर मिलेगा।
इसे फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगेगा। इसमें फ्रंट ब्रेक ड्रम, रियर ब्रेक ड्रम मिलेगा।
Delhi के किसी शोरूम में हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा HX (Single Battery) की कीमत 55,580 रुपए (एक्स-शोरूम) है। यह वेरिएंट 4 कलर्स ब्लू, ग्रे, रेड, व्हाइट में उपलब्ध कराई गई है।