How to renew lapsed LIC policy : अपने निजी जीवन मे बहुत बार ऐसा होता है कि कोई बीमाधारक अपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पॉलिसी की किस्त का भुगतान लंबे समय तक नहीं कर पाता।
इससे पॉलिसी बंद हो जाती है. ऐसी लैप्स हुई पॉलिसी (Lapsed LIC Policy) को चालू करने का मौका एलआईसी अपने ग्राहकों को देता है।
बंद पॉलिसी को दोबारा चालू करने के लिए एलआईसी विशेष स्कीम (LIC Special Revival Scheme) भी देता करता है, जिसमें लेट फीस सहित कुछ चार्जेज में छूट भी दी जाती है।
अभी हाल ही में ही में किसी भी कारण से बंद हुई बीमा पॉलिसी को दोबारा चालू करवाने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक ऐसी ही खास योजना (LIC Special Revival Scheme 2022) लेकर आया है।
इसमें बंद हुई पॉलिसी (LIC policy) को 25 मार्च तक दोबारा चालू करवाया जा सकता है. पॉलिसी की लेट फीस में भी छूट दी जा रही है।
इसके अलावा भी एलआईसी इंस्टॉल्मेंट रिवाइवल स्कीम और लोन सहित रिवाइवल स्कीम भी बंद हुई बीमा पॉलिसी को दोबारा चालू कराने के लिए चलाती है।
कैसे करें लैप्स पॉलिसी को दोबारा चालू (How to renew lapsed LIC policy)
फिलहाल ग्राहकों के पास बंद हुई बीमा पॉलिसी को दोबारा चालू कराने का सुनहरा मौका है।
स्पेशल रिवाइवल कैंपेन योजना का लाभ 25 मार्च 2022 तक उठाया जा सकता है।
पॉलिसी जो प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान लैप्स हो गई हैं और जिनकी पॉलिसी अवधि अभी पूरी नहीं हुई हैं, उनको एक बार फिर से चालू करवाया जा सकता है।
स्पेशल रिवाइवल कैंपेन के तहत प्रीमियम नहीं चुकाने की पहली तारीख से पांच साल के बीच की एलिजिबल प्लान वाली पॉलिसीज को दोबारा शुरू करवाया जा सकता है।
20 से 30% तक की मिलेगी छूट
एलआईसी टर्म इंश्योरेंस (LIC Term Insurance) और हाई रिस्क प्लान को छोड़कर अन्य सभी पॉलिसी पर अब तक किए गए प्रीमियम के भुगतान के आधार पर लेट फीस (LIC Policy Late Fee) में छूट दी जा रही है।
एलिजिबल हेल्थ एंड माइक्रो इंश्योरेंस प्लान भी लेट फीस में छूट का फायदा उठा सकते हैं. LIC ने कहा है कि 1 लाख रुपए के सालाना प्रीमियम वाली पॉलिसीज पर 20% या अधिकतम 2 हजार रुपए की छूट मिलेगी।
जबकि 1 लाख 1 रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक के सालाना प्रीमियम वाली पॉलिसीज पर 25% या अधिकतम 2,500 रुपए की छूट मिलेगी।
3 लाख 1 रुपए और इससे ऊपर के प्रीमियम वाली पॉलिसीज पर 30% या अधिकतम 3 हजार रुपए की छूट मिलेगी।
पॉलिसी टर्म को पूरा करना होगा
इस विशेष अभियान के तहत उन पॉलिसी को शामिल किया जाएगा जो पॉलिसी टर्म (Insurance Policy Term) को पूरा करती हैं और प्रीमियम के भुगतान नियमों को पूरा करती हैं।
कंपनी ने कहा है कि यह कैंपेन उनके लिए लांच किया गया है जो ग्राहक समय पर प्रीमियम का पेमेंट किसी कारण से नहीं कर पाए हैं।
चालू होने वाली पॉलिसीज में आपको पुरानी पॉलिसीज का जो भी कवर होगा वह मिलेगा।
फायदेमंद है पॉलिसी दोबारा शुरू करना
अगर किसी व्यक्ति ने कई सालों तक किसी बीमा पॉलिसी की किस्तों का भुगतान किया है और किसी कारण से वह अब बंद है, तो उस पॉलिसी को चालू करवाना फायदेमंद है।
अगर उस पॉलिसी को चालू नहीं करवाते हैं तो जो प्रीमियम भरा है वो बेकार ही चला जाएगा, क्योंकि हमे पॉलिसी का कोई लाभ नहीं मिलेगा।