IPL 2022 Mega Auction | IPL 2022 के पहले दिन की मेगा नीलामी पूरी हो गई है और जैसी उम्मीद थी कि आज खिलाड़ियों पर बारिश होगी, वैसा ही आज भी देखने को मिला।
मुंबई इंडियंस ने आज आईपीएल इतिहास में अपनी बोली 10 करोड़ से ऊपर ले ली। मुंबई ने ईशान किशन को 15 करोड़ 25 लाख में नामित किया है।
इसके साथ ही चेन्नई ने दीपक चाहर को भी 14 करोड़ में बनाने में कामयाबी हासिल की है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें किसी ने खरीदा नहीं है।
उम्मीद की जा रही थी कि कोई न कोई टीम इन बड़े नामों को जरूर अपनाएगी लेकिन पहले दिन ऐसा नहीं हुआ। इन खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट आपको बताती है।
>> सुरेश रैना
>> डेविड मिलर
>> स्टीव स्मिथ
>> शाकिब अल हसन
>> सैम बिलिंग्स
>> रिद्धिमान साहा
>> मैथ्यू वेड
>> एडम ज़म्पास
>> इमरान ताहिरी
ये वो खिलाड़ी थे जो उम्मीद करते रहे कि पहले दिन कोई हमें ले जाएगा। अब सभी फैंस के मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि अब इन सभी खिलाड़ियों का क्या होगा।
तो आपको बता दें कि दूसरे दिन भी बड़े खिलाड़ियों को एक बार फिर सबके सामने लाया जाएगा. अगर फिर भी कोई टीम खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाती है तो इस साल हम इन खिलाड़ियों को आईपीएल 2022 में खेलते हुए नहीं देखेंगे।