क्या जावेद हबीब को गिरफ्तार किया जाएगा? हेयर स्टाइल स्पेशलिस्ट ने जिसके सिर पर थूका, जानिए उसकी डिमांड

332
Will Javed Habib be arrested? Whose hair style specialist spat on his head, know his demand

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में इन दिनों मशहूर हेयर स्टाइलिंग स्पेशलिस्ट जावेद हबीब की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित महिला पूजा गुप्ता अधिकारियों के चक्कर काट रही है।

दरअसल, मुजफ्फरनगर पुलिस ने सिर पर थूककर बाल काटने के मामले में पीड़िता की शिकायत पर जावेद हबीब के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, लेकिन अब तक हेयर स्टाइलिंग विशेषज्ञ की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

आपको बता दें कि पीड़िता आज यानि गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची और आला अधिकारियों को शिकायत पत्र देकर जावेद हबीब की गिरफ्तारी की मांग की है।

वहीं, पीड़िता के ब्यूटी पार्लर की संचालक पूजा गुप्ता का कहना है कि जब तक जावेद हबीब की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वह चैन से बैठने वाली नहीं है।

वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और हिंदू संगठनों ने भी इसका कड़ा विरोध किया।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह वीडियो 3 जनवरी का है और यह कार्यक्रम मुजफ्फरनगर में हुआ था. वीडियो में जावेद हबीब एक महिला को बाल काटने के लिए स्‍टेज पर बुलाते हैं और बाल काटने से पहले कहते हैं हैं ‘बाल गंदे हैं, गंदे क्‍यों है क्‍योंकि शैम्‍पू नहीं लगाया है, ध्‍यान से सुनो और अगर पानी की कमी है न …. (ये कहते ही महिला के बालों में थूकते हैं और वहां लोग ताली बजाने लगते हैं), अबे इस थूक में जान है.’