जेएनयू की छात्रा शहला रशीद का विवादों से रहा है पुराना नाता | जानें कौन हैं शहला रशीद !

339

शहला के पिता ने उनपर देशद्रोह और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा दिया है और इस बारे में पुलिस महानिदेशक को एक पत्र भी लिखा है।

शहला (Shehla Rashid Kaun Hai) अपने बयानों से लगातार सुर्खियां बटोरती रही हैं। अपने गृह राज्य जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने को लेकर शहला ने कई विवादित बयान दिए थे। वह कुछ दिनों तक राजनीति में भी रही थीं। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने का शहला ने विरोध किया था।

जानिए कौन हैं शहला रशीद

जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाली शेहला जवाहर लाल नेहरू छात्र संघ की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं। फरवरी 2016 में जेएनयू के तत्कालीन छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उमर खालिद के राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तारी के बाद शहला ने प्रदर्शन किए थे और भारत विरोधी बयानबाजी भी की थी।

पेशे से इंजीनियर रही हैं शहला

शहला ने एनआईटी श्रीनगर से इंजीनियरिंग की तालीम हासिल करने वाली शहला ने बतौर इंजीनियर नौकरी भी की है। बाद में वह सामाजिक आंदोलनों से जुड़ गईं।

Journalist Of India

3 करोड़ के पैकेज का सच क्या?

शहला के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी शहला कश्मीर में हुर्रियत जैसी नई पार्टी खड़ी करना चाहती थी। उसका इरादा कश्मीर में युवाओं को बरगला कर अलगाववाद के साथ जोड़ने का था। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजनसमैन जहूर अमहद शाह वटाली ने शहला को JKPM पार्टी में शामिल होने के लिए 3 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया था। इस पार्टी को आईएएस टॉपर रहे शाह फैसल ने शुरू किया था। शाह अब राजनीति से दूर हो चुके हैं और उनका आईएएस से इस्तीफा केंद्र सरकार के पास पेंडिंग पड़ा हुआ है।

राजद्रोह का दर्ज हुआ था केस

राजनीति में भी हाथ आजमा चुकी हैं शहला

शहला ने राजनीति में भी हाथ आजमाया है। पहले वह नैशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हुई थी। बाद में शहला आईएएस की नौकरी छोड़ राजनीति में आए शाह फैसल की पार्टी JKPM में शामिल हुई थीं। हालांकि बाद में उन्होंने चुनावी राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

अब पिता ने बता दिया ऐंटी नैशनल

पिता के आरोप पर शहला की सफाई

Journalist Of India

पिता के आरोप पर शहला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि परिवार में ऐसा नहीं होता, जैसा मेरे पिता ने किया है। उन्होंने मेरे साथ-साथ मेरी मां और बहन पर भी बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। शहला ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह पत्नी को पीटने वाला और एक अपमानजनक, नापाक आदमी है। हमने आखिरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है और यह स्टंट उसी का हिस्सा है। शहला ने बयान जारी करते हुए कहा कि उन्हें 17 नवंबर से ही घर में आने से रोका हुआ है।

जानिए कौन हैं शाह फैसल

Journalist Of India