K.G.F 2 Bumper Collection| चैप्टर 2′ बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। 14 अप्रैल को रिलीज हुई यश की फिल्म पहले ही सुपरहिट हो चुकी है, अब कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘केजीएफ: चैप्टर 2′ ने पांच दिनों में दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्विटर पर लिखा, “@Comscore के मुताबिक, KGF चैप्टर 2 ने 15 अप्रैल से 17 अप्रैल के वीकेंड में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर नंबर 2 पर डेब्यू किया है। फिल्म ने पहले वीकेंड में 552 करोड़ की कमाई की है।”
वहीं, ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट किया कि ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ ने चार दिनों के भीतर 500 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था।
‘केजीएफ: चैप्टर 2’ का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन और प्रकाश राज मुख्य भूमिका में हैं।
TRENDING NEWS
- SUGAR EXPORTS : मार्केटिंग ईयर 2021-22 में 90 लाख टन का हो सकता है चीनी निर्यात, ISMA ने लगाया अनुमान
- JAHANGIRPURI RIOTS : जहांगीरपुरी में पकड़े गए कितने आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं मुकदमे, 5 तलवारें भी बरामद
- लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे नए सेना प्रमुख, इस माह के आखिर में रिटायर हो रहे जनरल नरवणे