Crime News रायगढ़ : कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार कल युवती द्वारा थाना कोतवाली में राहुल कश्यप पिता परसराम कश्यप, निवासी-ग्राम हरदीबाजार जिला कोरबा हाल मुकाम श्री श्याम बेकरी एंण्ड फुड सेक्टर 04 सिरगिट्टी बिलासपुर के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज करायी ।
लड़की ने बताया कि उसके घर के पास राहुल कश्यप की दादी का घर है, जहां उसका आना जाना था। राहुल कश्यप ने पहचान बढाकर प्यार का जाल बुना और प्यार का झांसा देकर रायगढ़ के लॉज में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए।
2016 से शादी का झांसा देता रहा, जब पीडिता शादी कि मांग करती थी तब राहुल कश्यप हर बार शादी करने की बात टाल देता था।
साल 2019 में शादी का दबाव बनाकर नोटरी के सामने हलफनामा दिया और शादी कर ली और यह कहकर लगातार शारीरिक शोषण करने लगा कि मैं उसकी पत्नी हूं।
जब लड़की ने नोटरी के सामने हलफनामा लिखकर अपने परिवारवालों से राहुल कश्यप से शादी करने की बात कही तो लड़की के घरवालों ने राहुल को फोन कर पूछताछ की तो राहुल ने नोटरी के सामने शादी की बात से इंकार कर दिया।
जब लड़की को आरोपी के बयान कि जानकारी दी गई। तब आरोपी पीडिता को धमकाने लगा और दोनों का आंतरिक संबंध, किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगा।