Mithali Raj ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड, जिसे बनाने में 22 साल से ज्यादा का समय लगा

197
Mithali Raj breaks Sachin Tendulkar's world record, which took more than 22 years to make

Sport News : मिताली राज (Mithali Raj) भारतीय महिला क्रिकेट का यह नाम अपने आप में एक कहानी है। डेब्यू मैच में सेंचुरी, सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने जैसे अनगिनत रिकॉर्ड बनाने वाली मिताली राज ने चुपचाप सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसे बनाने में उन्हें 22 साल से ज्यादा का समय लगा।

यह अलग बात है कि आईपीएल नीलामी 2022 की चकाचौंध में इस रिकॉर्ड की चर्चा कहीं नहीं हुई. जी हां वनडे क्रिकेट में सबसे लंबे करियर का रिकॉर्ड अब मिताली राज के नाम है.

12 फरवरी को, जब भारत के अधिकांश क्रिकेट प्रशंसक आईपीएल नीलामी 2022 की खबरों में डूबे हुए थे, तब मिताली राज ऐसा रिकॉर्ड बना रही थीं, जो पहली बार पुरुष या महिला क्रिकेट में हो रहा था।

मिताली राज जब 12 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरीं तो उनका वनडे करियर 22 साल 231 दिन का हो गया। इसके साथ ही वह धरती पर पहली ऐसी शख्सियत बन गईं, जिनका वनडे करियर 22 साल 100 दिन से ज्यादा का है।

इससे पहले पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में सबसे लंबे करियर का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन का वनडे करियर 22 साल 91 दिन का है।

लेकिन मिताली ने अब सचिन को पीछे छोड़ दिया है. अब पुरुष क्रिकेट का सबसे लंबा रिकॉर्ड सचिन के नाम रह गया है। सचिन ने पहला वनडे मैच 18 दिसंबर 1989 को और आखिरी वनडे मैच 18 मार्च 2012 को खेला था।

मिताली राज ने अपना पहला वनडे मैच 26 जून 1999 में खेला था. यह एक अनोखा मैच था, जिसमें बने रिकॉर्ड की दुनिया आज तक बराबरी नहीं कर सकी है।

बहरहाल, अब संभावना यह है कि मिताली अपने वनडे करियर को 23 साल तक पहुंचा दें. अगर ऐसा हुआ तो कोई शक नहीं कि पहली बार ही होगा।