Murdered After Rape : होशंगाबाद में 5 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या

377
Crime News: Murder young man with knife on middle of road, attacker absconded

होशंगाबाद (मध्य प्रदेश) : मप्र के कई जिलों से रेप की खबरें आ रही हैं, न जाने कैसे लोगों का मानसिक स्तर इतना नीचे गिर रहा है कि ये गरीब महिलाएं बूढ़ी और मासूम बच्चियों को भी नहीं बख्श रहे है। 

अब होशंगाबाद से गरीबों के साथ क्रूरता की दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है। एमपी के होशंगाबाद जिले में 5 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या कर दी गई।

5 साल की मासूम से रेप और फिर हत्या

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. होशंगाबाद जिले में 5 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या कर दी गई। आरोपित घर की छत पर मासूम के शव को कपड़े से ढककर फरार हो गया।

पुलिस को शक है कि आरोपी करीबी है। इसलिए पड़ोसियों और करीबी दोस्तों से पूछताछ कर रही है। सोहागपुर पुलिस ने बीती देर रात अज्ञात आरोपित के खिलाफ हत्या व दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है.

मासूम बच्ची 25 दिसंबर से घर से लापता थी। परिजनों ने तलाश शुरू की, पूरे गांव में तलाशी लेने पर कुछ न मिलने पर परिजन शोभापुर थाने में पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करायी।

फिर इसी बीच घर की छत पर परिजन भी देखने आ गए। जहां कपड़े से ढकी युवती का शव मिला। आपको बता दें कि रविवार की देर शाम आई रिपोर्ट में रेप और गला घोंटने की पुष्टि हुई थी। यह भी सामने आया है कि मासूम के साथ पहले भी क्रूरता की गई थी। इस मामले में पुलिस सक्ती से जांच कर रही है।