अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नंदा ने अपनी इंस्टा प्रोफाइल ‘पब्लिक’ कर दी

384

नई दिल्ली : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक कर दिया है. इसमें उन्होंने परिवार, दोस्तों और अपनी कई फोटो भी शेयर की हैं. 

अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड के सबसे चर्चित स्टारकिड्स में से एक हैं. वे आए दिन खबरों में बनी रहती हैं. काफी लंबे समय तक इंस्टा हैंडल प्राइवेट रखने के बाद नव्या ने प्रोफाइल पब्लिक कर दी है.

नव्या का अकाउंट है वेरीफाइड

Navya Naveli Nanda instagram photos

अब नव्या (Navya Naveli Nanda) ने इंस्टाग्राम  पर अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट से पब्लिक कर दिया है. इसके चलते उनके फैंस को अब उन्हें और करीब से जानने का मौका मिलेगा. नव्या का अकाउंट वेरीफाइड है और इसे 80 हजार लोग फॉलो करते हैं.

इतने लोगों को फॉलो करती हैं नव्या

Navya Naveli Nanda instagram photos

नव्या (Navya Naveli Nanda) सिर्फ 580 लोगों को फॉलो करती हैं. अपने प्रोफाइल पर उन्होंने कई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक फोटो में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने दोस्तों और माता-पिता के साथ भी फोटो शेयर की हैं.

नव्या का रीसेंट पोस्ट

Navya Naveli Nanda instagram photos

नव्या (Navya Naveli Nanda) की रीसेंट पोस्ट लोगों को काफी पसंद आ रही है. इसमें वह ऑरेंज जूस पीती नजर आ रही है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘रविवार की बधाई.’

सुहाना खान का आया ऐसा कमेंट

Navya Naveli Nanda instagram photos

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान ने इस फोटो को लाइक किया है और हार्ट की इमोजी शेयर किया है. नव्या हाल ही में फोर्डहाम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हुई है और वह हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ‘आरा’ चलाती हैं.

अमिताभा बच्चन को है नव्या से बहुत प्यार

Navya Naveli Nanda instagram photos

अमिताभा बच्चन (Amitabh Bachchan) भी अक्सर नव्या (Navya Naveli Nanda) की चर्चा करते रहते हैं. नव्या अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन की बेटी हैं. श्वेता भी अपनी बेटी नव्या की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

मां श्वेता से है खास बॉन्ड

Navya Naveli Nanda instagram photos

मां-बेटी के बीच काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है और दोनों की केमेस्ट्री लोगों को काफी पसंद आती है.