Nupur Sharma Comment Row | प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल तैनात

244
Nupur Sharma Comment Row: प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर पर चला बुलडोजर, भारी पुलिसबल तैनात

Nupur Sharma Comment Row | प्रयागराज हिंसा मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जावेद पंप नाम के शख्स के घर पर प्रशासन और प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है।

जावेद पंप के घर पर बुलडोजर चलाया गया है। आपको बता दें कि बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान पर कोहराम मच गया है।

उनके इस बयान के बाद देश में कई जगहों पर विरोध और हिंसा हुई थी। नूपुर के बयान के खिलाफ प्रयागराज के अटाला इलाके में हुई हिंसा का मुख्य आरोपी जावेद पंप है।

जावेद के घर चस्पा किया सामान हटाने का नोटिस

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने जावेद पंप के घर पर नोटिस चस्पा कर कहा था कि 12 जून को सुबह 11 बजे तक घर में रहने वाले सभी लोग अपना सामान वहां से हटा दें।

Big action of CM Yogi regarding Prayagraj violence bulldozer ran at the  house of main accused Javed Pump - प्रयागराज हिंसा को लेकर एक्शन में योगी  सरकार, मुख्य आरोपी जावेद पंप के

इसके बाद प्राधिकरण अपनी कार्रवाई करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नोटिस शनिवार रात जावेद के घर के बाहर चिपकाया गया।

कौन हैं जावेद पंप

जावेद पंप प्रयागराज के अटाला का रहने वाला है और पुलिस ने उसे हिंसा मामले का मास्टरमाइंड बताया है। जावेद वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव भी हैं।

प्रयागराज हिंसाः जावेद पंप के घर पर चलेगा बुलडोजर, PDA की नोटिस

जावेद पहले टुल्लू पंप का काम करता था इसलिए उसके नाम के आगे पंप लगा दिया गया। बता दें कि प्रयागराज हिंसा मामले में पुलिस ने 95 नामजद और 5 हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें अटाला क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर टीपू का नाम शामिल है।