Panchayat Season 2 : पंचायत का दूसरा सीजन दो दिन पहले रिलीज हुआ, इस वजह से लेना पड़ा बड़ा फैसला

175
Panchayat 2: The second season of Panchayat was released two days ago.

Panchayat Season 2 Released: Amazon Prime की वेब सीरीज पंचायत का दूसरा सीजन 20 मई को रिलीज होने वाला था। हालांकि मेकर्स ने इसे दो दिन पहले ही रिलीज कर दिया है।

सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरा सीजन कई सोशल मीडिया साइट्स और टेलीग्राम पर लीक हुआ था। इसके बाद मेकर्स ने फैसला किया है।

पंचायत के दूसरे सीजन (Panchayat Season 2) में कुल आठ एपिसोड हैं। इनके नाम हैं नाच, बोल चाल बंद, टेंशन, जैसे को तैस, औकात, दोस्त यार और आखिरी एपिसोड का नाम फैमिली है।

(Panchayat Season 2) दूसरा सीजन टेलीग्राम पर लीक हो गया था। इसके अलावा सीरीज का पाइरेटेड वर्जन भी कई वेबसाइट पर लीक हुआ था।

Panchayat season 2

ऐसे में मेकर्स ने इसे दो दिन पहले ही Amazon Prime Video पर रिलीज कर दिया है। दो दिन पहले सोशल मीडिया पर पंचायत 2 की रिलीज पर कई यूजर्स ने खुशी जाहिर की है।

पहला सीज़न 2020 में जारी किया गया था

पंचायत का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था। लॉकडाउन के चलते इस सीजन को खूब पसंद किया गया था। सीरीज को IMDB में भी काफी अच्छी रेटिंग मिली है।

Vivo X80 सीरीज का बेहद प्रीमियम फीचर्स के साथ आया जबरदस्त फोन, खरीदपर 7 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

सीरीज का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है। ‘पंचायत’ रखने की वजह के बारे में बात करते हुए निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने कहा कि उन्हें इस टाईटल का आइडिया जितेंद्र कुमार यानी अभिषेक त्रिपाठी ने दिया था। वहीं, मेकर्स ने इसका ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर को दो करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

पंचायत सीजन 2 में जीतेंद्र कुमार सचिव अभिषेक त्रिपाठी, नीना गुप्ता प्रधान मंजू प्रधान, रघुवीर यादव प्रधान पति बृज भूषण दुबे, चंदन रॉय सहायक सचिव विकास दुबे और फैसल मलिक उप प्रधान प्रहलाद पांडे की भूमिका में नजर आएंगे। इस सीजन में सतीश रे की भी एंट्री हो चुकी है।

Also Read