मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी (BJP) ने विधान परिषद चुनाव (Maharashtra Legislative Council Election) के लिए अपने 5 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
हालांकि इस लिस्ट में बीजेपी की कद्दावर नेता और दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) का नाम नहीं है।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले पंकजा मुंडे ने विधान परिषद चुनाव को लेकर यह बयान दिया था कि पार्टी जो भी फैसला लेगी वह उन्हें मंजूर होगा।
तब यह कयास लगाए जा रहे थे कि संभवत पार्टी इस बार पंकजा को विधान परिषद भेजेगी।
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में भी प्रीतम मुंडे को लिए की खबरें चल रही थीं।
उस समय भी प्रीतम मुंडे का नाम दरकिनार करते हुए औरंगाबाद के डॉ. भागवत कराड को मौका दिया गया था। कहा जा रहा था कि दोनों ही बहनें पार्टी द्वारा की उपेक्षा से नाराज हैं।
संभवतः किसी पार्टी का गठन भी कर सकती हैं। हालांकि बाद में खुद पंकजा मुंडे ने इसे कोरी अफवाह बताया था।
महाराष्ट्र बीजेपी की लिस्ट में कौन?
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में बीजेपी की तरफ से जिन उम्मीदवारों को मौका दिया गया है।
उनमें विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर, रामशिंदे, श्रीकांत भारतीय उमा खापरे और प्रसाद लाड के नाम शामिल हैं।
ओबीसी समाज से राम शिंदे या पंकजा मुंडे को टिकट मिलने की संभावना थी। जिसमें से पंकजा का पत्ता कट गया है।
चुनावी कार्यक्रम
- 2 जून को चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी की
- 9 जून को नामांकन भरने की अंतिम तिथि
- 10 जून को नामांकन छंठनी
- 13 जून तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि
- 20 जून की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान
- उसी दिन शाम 5 बजे मतगणना, शाम तक नतीजे जारी