Attack Planning in India : हैदराबाद में हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किए गए तीन आतंकियों ने खुलासा किया है कि उनका पाकिस्तान में बैठे आतंकी फरहतुल्ला गौरी से संपर्क था।
इन आतंकियों ने बताया है कि फरहतुल्ला गोरी ने भारत में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर हैंड ग्रेनेड फेंककर लोगों में दहशत पैदा करने को कहा था। इसके अलावा वह लोन वुल्फ अटैक की प्लानिंग कर रहा था।
UAPA अधिनियम के तहत गृह मंत्रालय द्वारा फरहतुल्ला गोरी को व्यक्तिगत आतंकवादी घोषित किया गया है। 38 हार्डकोर आतंकियों की लिस्ट में उनका नाम 18वें नंबर पर है।
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक फरहतुल्ला गौरी उर्फ अबू सुफियान अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों का प्रमुख चेहरा है। हैदराबाद में जाहिद, हसन फारूक और मोहम्मद।
समीमुद्दीन की गिरफ्तारी के साथ ही उसका नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है। पुलिस ने इन सभी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चार ग्रेनेड, 5 लाख 41 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि ये लोग फरहतुल्ला गौरी के निशाने पर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर हमला करने जा रहे थे, साथ ही लोन वुल्फ अटैक की योजना बना रहे थे.
हालांकि इन लोगों ने जो सबसे चौंकाने वाली जानकारी दी है, वह हैदराबाद से फरार हुए आतंकी फरहतुल्ला गौरी के बारे में है।
हैदराबाद से फरार पाकिस्तान में बैठा लश्कर का आतंकी फरहतुल्ला गौरी सोशल मीडिया पर अपनी बयानबाजी से युवाओं को भारत में जिहाद के लिए उकसा रहा है.
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी फरहतुल्ला गोरी का खुलासा आज तक की टीम ने मार्च 2022 में ओपन सोर्स और एजेंसियों के जरिए किया था।
इसके बाद आतंकी फरहतुल्ला को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अगस्त में अलर्ट जारी किया है। 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हमला करने का आरोपी फरहतुल्ला गौरी भारत से फरार है और पाकिस्तान में बैठा है।
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने साल 2022 में फरहतुल्ला को फिर से सक्रिय कर दिया है और फरहतुल्ला के स्थानीय नेटवर्क की मदद से भारत में आतंकी हमले करने की साजिश रच रही है।
ISI ने YouTube पर सावत उल हक और वॉयस ऑफ ट्रुथ नाम से एक चैनल लॉन्च किया है। इस चैनल पर लगातार आतंकी फरहतुल्ला गौरी के भड़काऊ व्हिडीओ अपलोड किए जा रहे हैं।
अहमदाबाद बम धमाकों के 38 आरोपियों को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद फरहतुल्ला गोरी का पहला भड़काऊ बयान अपलोड किया गया था।
बता दें कि उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद भी फरहतुल्ला ने इस हत्या को जायज ठहराते हुए भड़काऊ बयान जारी किया था और इस हमले को शार्ली एब्दो हमले से जोड़ा था।
कश्मीर के अलावा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई फरहतुल्ला की दलीलों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर भारत के अलग-अलग राज्यों में स्थानीय मुद्दों, राजनीति और सामाजिक मुद्दों को पेश कर रही है। इस आतंकी की गतिविधियों पर लगातार खुफिया एजेंसियों की नजर है।