Ponniyin Selvan 1 Hindi Teaser: देश को ‘रोजा’, ‘दिल से’, ‘बॉम्बे’ और ‘युवा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले मणिरत्नम एक बार फिर इतिहास रचने के लिए तैयार हैं।
उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ का टीजर रिलीज हो गया है। शुक्रवार शाम को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस फिल्म के नाम की बाढ़ आ गई है। वहीं यूट्यूब पर फिल्म के टीजर को हर भाषा में जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं।
लोगों ने कहा ‘बाहुबली’ फेल
इस फिल्म का टीजर और इसके सेट की भव्यता को देखकर लोग इस फिल्म के टीजर की तारीफ करना बंद नहीं कर पाए। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि फिल्म ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड तोड़ने का काम करेगी।
फिल्म का टीजर वीडियो सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं हिंदी टीजर की बात करें तो इसे 14 घंटे में करीब 16 लाख बार देखा जा चुका है।
#PonniyinSelvan Teaser so far reached 5M views combined in all languages 👍
Probably it would cross 20M by tomorrow👀💥#PonniyinSelvanTeaser #PS1 pic.twitter.com/5znQqHFs4T— AmuthaBharathi (@iam_ravifan) July 8, 2022
1 मिनट 20 सेकेंड के टीजर ने साबित कर दिया है कि एक बार फिर एक ऐसी फिल्म आने वाली है, जो भारतीय सिनेमा में इतिहास रचने जा रही है, देखिए यह टीजर।
ऐश्वर्या का रॉयल अंदाज
आपको बता दें कि हिंदी क्षेत्र में इस फिल्म को लेकर जो उत्साह है, उसका प्रमुख कारण यह है कि इस फिल्म में बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी अहम भूमिका में हैं। ऐश्वर्या लंबे ब्रेक के बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रही हैं।
ट्विटर, इंस्टाग्राम पर छाया टीज़र
आपको बता दें कि अगर सभी भाषाओं की बात करें तो टीजर को करीब 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। आपको बता दें कि इस टीजर को तमिल के साथ-साथ हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया गया है।
फिल्म को कई या अधिक भाषाओं में रिलीज करने की भी योजना है। सोशल मीडिया पर लोग इस टीजर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लोग इसे इतिहास रचने वाली फिल्म बता रहे हैं।
पूरी कास्ट दमदार है
इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के अलावा साउथ इंडस्ट्री की बड़ी स्टार कास्ट भी है। फिल्म में सुपरस्टार विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धूलिपाला, प्रभु, आर सरथकुमार, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, रहमान और आर पार्थिबन मुख्य भूमिकाओं में हैं।
कैसी है फिल्म की कहानी?
आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी 10वीं सदी के आसपास की है। यह फिल्म चोल साम्राज्य के राजाओं के जीवन पर आधारित है।