Pushpa Vs Spider Man Box Office Update : बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बदलाव आया है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा- द राइज’ ने 5 वे दिन पहले भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ की बात कर रही सुपरहीरो फिल्म को जबरदस्त टक्कर दी है।
इतना ही नहीं अल्लू अर्जुन की फिल्म ने जिस तरह रफ्तार पकड़ी है उससे लगता है कि फिलहाल इसकी कमाई में कमी नहीं आने वाली है. इतना ही नहीं फिल्म आगे ‘सूर्यवंशी’ का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी।
‘पुष्पा- द राइज’ के हिंदी वर्जन ने मंगलवार को 3.5 करोड़ रुपये (Pushpa Box Office Day 5 Collection) का बिजनेस किया है. इस तरह सभी भाषाओं में फिल्म की कुल कमाई 5 दिनों में 140 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ ने 6 दिनों में 130 करोड़ का बिजनेस किया है।
5 दिन में कमाए 140 करोड़ रुपए
‘पुष्पा’ ने जहां 5वें दिन हिंदी से 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं तेलुगु ने 6.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी तरह तमिल डब वर्जन का कारोबार 1 करोड़ रुपये, मलयालम 0.063 करोड़ रुपये और कन्नड़ का 0.65 करोड़ रुपये का कारोबार है।
अल्लू अर्जुन की इस एक्शन फिल्म ने विदेशों में भी 5वें दिन 0.5 करोड़ का बिजनेस किया है। इस तरह ‘पुष्पा’ ने 5 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं विदेशी कमाई को भी जोड़ दें तो कारोबार का आंकड़ा 170 करोड़ रुपये होगा।
‘द मैट्रिक्स 4′ और ’83’ बिगाड़ेगी गणित
‘पुष्पा- द राइज’ का पहला हफ्ता दिलचस्प होने वाला है। फिल्म हिंदी वर्जन से आराम से 25-26 करोड़ रुपये कमा लेगी। लेकिन आने वाले समय में इसकी मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि ‘द मैट्रिक्स 4′ जहां बुधवार 22 दिसंबर को रिलीज हुई है वहीं रणवीर सिंह की स्पोर्ट्स ड्रामा ’83’ भी 24 दिसंबर को रिलीज होगी।
इसका असर सिर्फ ‘पुष्पा’ की कमाई पर ही नहीं बल्कि ‘स्पाइडर मैन’ पर भी देखने को मिलेगा. ‘पुष्पा’ की खास बात यह है कि फिल्म ‘स्पाइडर-मैन’ से ज्यादा कमाई गुजरात के साथ-साथ बिहार और ओडिशा में भी कर रही है. मुंबई और पुणे के अलावा ‘पुष्पा’ का क्रेज महाराष्ट्र में भी ‘स्पाइडर मैन’ से ज्यादा है.