Realme 9 Pro में मिलेगा जबरदस्त फीचर, स्मार्टफोन कलर खुदबखुद होगा चेंज, जानिए सबकुछ

243

Realme 9 Pro : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी इंडिया में Realme 9 Pro, Pro+ जल्द ही लॉन्च करने वाली है।

रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने Realme 9 Pro Series के स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की डेट 16 फरवरी 2022 ऑफिशियली कंफर्म कर दी है।

रियलमी इस सीरीज के स्मार्टफोन को 16 फरवरी को दोपहर में 1.30 बजे पेश करेगी।

अगर इस सीरीज के स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो रियलमी प्रो9+ सीरीज रंग बदलने वाले खास फीचर्स के साथ आ रही है।

इस सीरीज के स्मार्टफोन खुदबखुद नीले से लाल रंग और लाल से नीले रंग में बदल जाएगे। इसका एक टीजर खुद माधव सेठ ने ट्विटर पर शेयर किया है।

Realme 9 Pro सीरीज का डिजाइन

रियलमी के टीजर में बताया गया है कि, ये लाइट शिफ्ट डिजाइन का स्मार्टफोन है।

इसमें नया बैक पैनल सूरज की रोशनी पड़ने पर रंग बदल देता है और फोन में मिलने वाले दो रंगों को सनराइज ब्लू और ग्लिटर रेड कहा जाएगा।

वहीं इन स्मार्टफोन में हार्ट रेट सेंसर, यूजर के हार्ट बीट के लेवल और इंडस्ट्री-फर्स्ट फीचर मिलेंगे।

Realme के सीईओ माधन सेठ ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि, ‘Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन में दिल की धड़कन पर नजर रखने वाला हार्ट रेट सेन्सर मौजूद होगा।

सेठ ने अपनी ट्वीट में एक डेमो वीडियो भी शेयर किया, जो इस फीचर को काम करते हुए दिखा रहा है. इस ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं।

ट्विट किए गए वीडियो के अनुसार रियलमी 9प्रो+ का हार्ट रेट सेंसर डिवाइज के फिंगर-प्रिंट सेंसर की मदद से काम करेगा।

वीडियो में हार्ट की धड़कन फोन के इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर की मदद से नापी जा सकेगी।

इस वीडियो में फोन के टूल भी नजर आ रहे है जो यूजर द्वारा रिकॉर्ड की गई पुरानी हार्ट रेट रीडिंग को स्टोर करते हैं।

Realme 9 Pro+ स्पेसिफिकेशंस

Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन में एक 6.43-इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन मिलेगी, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और पंच-होल कटआउट के साथ इन-डिस्प्ले फिंगर-प्रिंट सेन्सर मिल सकता है।

इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 920 चिपसेट हो सकता है, जिसे 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा।

Realme 9 Pro+ के फीचर्स

Realme 9 Pro+ में को 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 4500mAh बैटरी मिलेगी।

कैमरे की बात करें, इस फोन में फ्रंट 16MP का सेल्फी कैमरा और बैक पर एक 50MP का प्राइमरी सेंसर उपलब्ध हो सकता है।

जो एक 8MP के अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक 2MP के मैक्रो सेंसर के साथ आ सकता है और ये स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।