एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गई है। बीते दिन फिल्म की सक्सेस पार्टी भी मुंबई में रखी गई थी, जिसमें निर्माता, निर्देशक, जूनियर एनटीआर और रामचरण भी शामिल हुए थे।
फिल्म के 1000 करोड़ के कलेक्शन को लेकर सभी ने एक्साइटमेंट जाहिर की। वहीं निर्देशक ने इतना प्यार देने के लिए दुनियाभर के दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है.
बता दें, RRR Worldwide ने 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। वहीं, फिल्म के हिंदी वर्जन ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
अपने 13वें दिन के साथ फिल्म ने हिंदी में करीब 204 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म का कलेक्शन पूरे भारत में 650 करोड़ को पार कर गया है।
RRR न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने यूएसए में करीब 100 करोड़ की कमाई की है, वहीं यूके में भी यह जबरदस्त कमाई कर रही है।
इसमें कोई शक नहीं कि आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। बता दें, फिल्म का बजट करीब 550 करोड़ था और फिल्म को सुपरहिट की कैटेगरी में आने के लिए 850 करोड़ का आंकड़ा पार करना पड़ा था, जिसे फिल्म ने पार कर लिया है.
फिल्म राम चरण की सफलता पर राम चरण ने आरआरआर की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘इस फिल्म से जो यादें मैं अपने साथ ले जाना चाहूंगा, वह है भीम के साथ मेरा सफर, एनटीआर के साथ मेरा सफर.. तारक (जूनियर एनटीआर) ) ने फिल्म में जबरदस्त काम किया है.. मुझे यह मौका देने के लिए मैं राजामौली सर को धन्यवाद देना चाहता हूं..’
वहीं फिल्म के सीक्वल के बारे में पूछे जाने पर डायरेक्टर राजामौली ने कहा कि, अगर फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने का प्लान है तो यह मेरे लिए खुशी की बात होगी.. इसलिए नहीं आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर इतना कलेक्शन किया है।
लेकिन क्योंकि मुझे अपने दो भाइयों (एनटीआर और रामचरण) के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। फिलहाल इसका सीक्वल बनेगा या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा।
बता दें कि सबसे तेज 200 करोड़ की फिल्म ने महज 13 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इसके साथ ही यह 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सबसे तेज फिल्मों में से एक बन गई है, RRR इस रेस में फिल्म कबीर सिंह और द कश्मीर फाइल्स से है।
यह दुनिया भर में 1000 करोड़ के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। यह लिस्ट अभी RRR से ऊपर है – दंगल – 1968.03 करोड़ बाहुबली – 1810 करोड़
भारत में कमाई फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं को शामिल कर 650 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 13 दिनों में फिल्म की कुल कमाई करीब 650 करोड़ (ग्रॉस) हो चुकी है.
इसके साथ ही यह भारत की टॉप 2 फिल्मों में शामिल हो गई है। बाहुबली 2- 1031 करोड़ आरआरआर – 650 करोड़ और बाहुबली – 418 करोड़
आपको बता दें कि हैदराबाद में फिल्म ने हैदराबाद में 12 दिनों में 101.29 करोड़ का कलेक्शन किया है। यहां फिल्म को लेकर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह तेलंगाना में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।