चौथी बार तलाक देने जा रहे हैं 91 साल के रूपर्ट मर्डोक, 30 साल छोटी पत्नी से होंगे अलग, सबसे महंगा तलाक

187
Rupert Murdoch is going to divorce for the fourth time, the most expensive divorce of 91 years

Rupert Murdoch | ऑस्ट्रेलियाई-अमेरिकी बिजनेस टाइकून और मीडिया मुगल के नाम से पूरी दुनिया में फेमस रुपर्ट मर्डोक (Rupert Murdoch) 91 साल की उम्र में तलाक लेने जा रहे हैं। वो चौथी बार तलाक लेने वाले हैं।

रुपर्ट अपनी सुपरमॉडल पत्नी जेरी हॉल (Jerry Hall) से अलग होंगे। दोनों ने यह फैसला मिलकर किया है। माना जा रहा है कि यह सबसे महंगा तलाक हो सकता है।

दुनिया का सबसे महंगा तलाक होगा!

आपको बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक रूपर्ट मर्डोक ने जेरी हॉल से साल 2016 में चौथी बार शादी की थी। शादी के 6 साल बाद दोनों अलग हो रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक रूपर्ट 14 अरब की संपत्ति के मालिक हैं। यानी उनके पास 1.3 लाख करोड़ की संपत्ति है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे महंगा तलाक होगा। ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ में छपी खबर के मुताबिक वह जल्द ही तलाक की अर्जी दाखिल करेंगे।

रूपर्ट मर्डोक की चार बार शादी हो चुकी है

रूपर्ट मर्डोक ने एक नहीं बल्कि चार शादियां की हैं। उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी पहली शादी पेट्रीसिया बुकर से हुई थी, दोनों की शादी 1956 में हुई और 1967 में अलग हो गए।

इसके बाद मर्डोक ने 1967 में दूसरी बार अन्ना मारिया तोरव से शादी की। यह शादी 1999 तक चली। इसके बाद उन्होंने 1999 में तीसरी बार शादी की जो 2013 तक चली।

इसके बाद उन्होंने साल 2016 में जैरी हॉल के साथ ‘बैटमैन’ और ‘द ग्रेजुएट’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम किया। उनसे 30 साल छोटा। लेकिन ये शादी भी टिक नहीं पाई।

जेफ बेजोस का था सबसे महंगा तलाक

तलाक में पति को पत्नी को मुआवजा देना होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि 14 अरब की संपत्ति के मालिक रूपर्ट मर्डोक को जेरी हॉल को बड़ी रकम चुकानी पड़ सकती है।

हालांकि अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस का तलाक अब तक का सबसे महंगा तलाक रहा है। मैकेंजी बेजोस को तलाक देने के लिए उन्हें 38 अरब डॉलर यानी करीब 2.6 लाख करोड़ रुपये चुकाने पड़े।