Web Series News : सच्ची घटना पर आधारित वेब सीरीज ‘रोहतक सिस्टर्स’ की शूटिंग भोपाल में तेज रफ्तार से जारी

490
Shooting of web series 'Rohtak Sisters' based on true incident continues at high speed in Bhopal

Web Series News : गैलिटीज टेलीप्ले के बैनर तले पहली प्रोडक्शन वेब सीरीज ‘रोहतक सिस्टर्स’ की शूटिंग इन दिनों भोपाल (मध्य प्रदेश) में तेज रफ्तार से चल रही है।

सच्ची घटना पर आधारित इस वेब सीरीज में नवोदित अभिनेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड के नामी कलाकार भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

मौजूदा दौर में दर्शकों के बदलते मिज़ाज़ को ध्यान में रखते हुए इस वेब सीरीज की कथावस्तु में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और ट्रेजडी का भी समावेश किया गया है।

राजोरा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत यह वेब सीरीज बच्चन तोमर और अजरा सईद द्वारा निर्मित है। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर मनोज सिंह के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज को आबिद निसार, डीओपी धर्मेंद्र विश्वास, कास्टिंग डायरेक्टर सोनू सिंह राजपूत, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बुनियाद अहमद और एसोसिएट डायरेक्टर प्रमोद पंडित ने लिखा है.

इस वेब सीरीज के मुख्य कलाकार तेज सप्रू, बृजेश त्रिपाठी, अनिल नागरथ, मृणाल जैन, गौरव शर्मा, सोनम अरोड़ा, उर्वी सिंह, विक्रम कोचर, स्मिता शरण, विभा छिबर श्वेता खंडूरी, प्रीति मेहरा, एहसान खान, उपासना रथ, कल्याणी हैं। झा, अरुण सिंह, हेराम त्रिपाठी, सुनीत राजदान, मुनि झा, कुणाल, सिकंदर मिर्जा और परेश ब्रह्मभट्ट अन्य लोगों में शामिल हैं।