Delhi NCR में बरसी आसमानी ‘आफत’, राजधानी में 13 लोग घायल, एक मौत

204

नई दिल्ली : सोमवार को दिल्ली एनसीआर Delhi NCR में तेज बरसात से गर्मी से राहत मिली है।

बरसात तेज हवाओं के साथ आई. तेज हवा में दिल्ली एनसीआर में कहीं पेड़ टूट गए, तो कहीं बिजली के पोल उख़ड़ गए।

बता दे कि दिल्ली के नार्थ इलाके में लाल किले अंगूरी बाग के पास पेड़ गिरने से उसके नीचे दबकर तीन लोग घायल हो गए।

जबकि एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. वही अजमेरी गेट के पास भी पेड़ गिरे हैं।

दिल्ली के LNJP अस्पताल में अभी तक 13 घायलों को लाया गया है।

तेज हवा से गिरे पेड़

बता दे कि, सोमवार को तेज आंधी के चलते जहां कई जगह पेड़ गिर गए. वहीं इसके चलते यातायात भी प्रभावित रहा।

बारिश और तेज आंधी से पेड़ गिरने पर फिरोजशाह रोड Firozshah Road और रफी मार्ग पर जाम लग गया।

नोएडा में सेक्टर-16 के पास तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते लोग मेट्रो स्टेशन के अंदर ही मौसम के सामान्य होने का इंतजार करते दिखे।

एनसीआर में भारी जलजमाव

वहीं, मौसम के बदले मिजाज का असर हरियाणा में भी देखने को मिला।

शहर में अचानक से मौसम में बदलाव और तेज़ बारिश हुई।

सूरजकुंड, फरीदाबाद में चंहुओर अंधेरा दिखा तो वहीं सड़क में पानी भरने और आंधी के चलते लोगों को चलने में भी परेशानी हुई।

दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में भी भारी जलजमाव हो गया।