जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में ईद की नमाज के बाद मस्जिद से निकली भीड़ ने भारतीय सुरक्षा बलों पर पथराव कर दिया।
दक्षिण कश्मीर में हुई इस घटना के बाद अधिकारियों ने अपने बयान में कहा है कि स्थिति अब नियंत्रण में है। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें मुस्लिम भीड़ को सुरक्षा बलों पर पथराव कर भागते देखा जा सकता है। इसमें सबसे ज्यादा युवा शामिल हैं।
इतना ही नहीं मस्जिद के पास जमा भीड़ ने ईद-उल-फितर की नमाज के दौरान यानी देश को बांटने के लिए ‘मुक्त कश्मीर’ का नारा भी लगाया।
जब सुरक्षा बल उन्हें शांत करने पहुंचे तो जवानों और उनके वाहन पर पथराव किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना कुछ गलतफहमी के कारण हुई और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने इसे ‘मामूली खींचतान’ करार दिया है।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस के साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। बता दें कि मंगलवार (3 मई 2022) को मुसलमान ईद का त्योहार मना रहे हैं।
In #Kashmir, Ruckus & Stone pelting reported in #Anantnag after #Eid congregational prayer. pic.twitter.com/Zj6Wzp5CAV
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) May 3, 2022
वहीं मध्य प्रदेश के खरगोन में भी इस मौके पर कर्फ्यू में ढील नहीं देने का फैसला लिया गया है. कुछ दिन पहले इस्लामिक भीड़ ने हिंसा भी की थी। जोधपुर की घटना में फिलहाल 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
बता दें कि कुछ इसी तरह की घटना कॉन्ग्रेस शासित राजस्थान के जोधपुर में भी हुई है। ये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला भी है। घटना जालौरी गेट की है जहाँ पूरे जोधपुर की सबसे बड़ी मस्जिद है।
जानकारी के मुताबिक वहाँ देर रात कुछ मुस्लिम युवक चौराहे पर अपना झंडा लगा रहे थे जब दूसरे पक्ष की ओर से विरोध किया गया तो मारपीट शुरू हो गई, पथराव होने लगे।
हालातों के मद्देनजर इलाके से इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है और करीब 10 थानों की पुलिस समेत आरएसी जवान वहाँ तैनात हैं।