How to Stop Corona Caller Tune | BSNL, Airtel, Jio और Vi ग्राहक अपनाएं ये तरीका

286

नई दिल्ली : पिछले कई महीनों से आप रोजाना अमिताभ बच्चन की आवाज में कोरोना वायरस रोकथाम की कॉलर ट्यून (Corona Caller Tune) सुन रहे हैं. कभी-कभी ऐसी सूचनाओं को सुनने से तो कोई दिक्कत नहीं होती. लेकिन हर रोज, हर कॉल पर इस संदेश को सुनने पर परेशानी होने लगती है. आज हम आपको इस इस कॉलर ट्यून को बंद करने का तरीका (How to Stop Corona Caller Tune) बता रहे हैं.

BSNL ग्राहक ऐसे करें कॉलर ट्यून बंद
 
BSNL user can use this trick

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहक अपने मोबाइल पर इस कोरोना वायरस संदेश को आसानी से बंद कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल UNSUB लिखकर 56700 या 56799 भेजना होगा.

 Airtel में भी इसे बंद करना संभव
 
Airtel consumer can use this process

एयरटेल ग्राहक भी इस संदेश को बंद कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने Airtel नंबर *646*224# डायल करना होगा. इसके बाद 1 दबा दें. इसके अलावा कॉल लगाते ही कोरोना ट्यून सुनाई दे तो बिना देरी * या 1 दबा दें, संदेश बंद हो जाएगा.

Jio ग्राहकों के लिए कॉलर ट्यून बंद करने का तरीका

Jio Subscribers can follow this process

जिओ ग्राहक अपने मोबाइल फोन से STOP लिखकर 155223 पर भेज सकते हैं. इसके बाद कोरोना कॉलर ट्यून सुनाई देना बंद हो जाएगा. जियो उपभोक्ता भी एयरटेल की तरह ही संदेश सुनाई देने पर * या 1 दबाकर इसे बंद कर सकते हैं.

Vi ग्राहक ऐसे बंद करें कोरोना कॉलर ट्यून

Vi user can stop Corona Caller Tune

वोडाफोन-आइडिया (Vi) ग्राहक अपने मोबाइल से CANCT लिखकर 144 पर भेज सकते हैं. इसके अलावा कोरोना ट्यून सुनाई देते ही * या 1 दबाकर भी बंद किया जा सकता है.

सोशल मीडिया पर इस कॉलर ट्यून को लेकर हो रही परेशानी

Social media is full of stop caller tune

दरअसल ज्यादातर मोबाइल यूजर्स पिछले कुछ महीनों से कोरोना वायरस के इस कॉलर ट्यून से काफी परेशान हैं. लोग अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकालते नजर आते हैं. हालांकि सरकार ने इसे बंद करने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.