Suspected Death : मदरसे में पढ़ने वाले छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। वहीं, घटना के बाद से मदरसे में हड़कंप मच गया है।
भगवानपुर स्थित मदरसा हिदायतुल उलूम निवासी छात्र मोहम्मद इमाज (17) काशीवारी, थाना जोकीहाट जिला अररिया (बिहार) में पढ़ता था। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे छात्र का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला।
घटना की जानकारी मदरसे के मौलाना मोहम्मद राशिद ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतारा।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें मैं इस दुनिया से अलग हो रहा हूं और लिखा है मेरे लिए दुआ करते रहना। छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि छात्र की मौत के मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
Also Read
- FREE FIRE MAX में शुरू हुआ नया इवेंट, गन स्किन और बंडल का क्लेम कैसे करें !
- JOHNNY DEPP LIFESTYLE : जॉनी डेप के पास 45 लग्जरी कारें और प्राइवेट जेट, जानिए हॉलीवुड अभिनेता की नेट वर्थ
- PIQUE SHAKIRA BREAKUP : पॉप सिंगर शकीरा ने पार्टनर पीके को दूसरी महिला के साथ पकड़ा, खत्म हो जाएगा 12 साल का रिश्ता
- SOFIA ANSARI | बोल्डनेस के मामले में उर्फी जावेद से भी ज्यादा बिंधास और फेमस हैं ‘सोफिया अंसारी’