यूपी (UP) वाले दिल्ली में आकर दिल्ली का पता देकर टेस्ट करा लेते हैं। स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन

281

सबसे कम पॉजिटिविटी हॉस्पिटल के स्टाफ को है। क्योंकि वो प्रोटेक्शन ले रहे हैं।

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार (Delhi Government) के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन (Satyendra Jain) ने यूपी पर एक बड़ा आरोप लगाया है।

उनका कहना है, “यूपी में कोरोना के टेस्ट (Corona Test) नहीं हो रहे हैं। यूपी (UP) वाले दिल्ली में आकर टेस्ट करा रहे हैं. दिल्ली का पता देकर टेस्ट करा लेते हैं।

लेकिन हमे इस झगड़े में नहीं पड़ना है। हाल ही में सीवो सर्वे हुआ था. 25 प्रतिशत लोग पाजिटिव (Positive) पाए गए थे। जितने ज़्यादा टेस्ट कर रहे हैं तो ज्यादा नंबर सामने आ रहे हैं।

आईसीयू बैड की हो रही है कमी : स्वास्थ्य मंत्री

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन का कहना है कि रविवार को तीन हज़ार केस आए थे। आईसीयू बैड की दिक्कत आ रही है।

देश की जनता पार्टी को विकल्प नहीं मानती, छह सालों में नहीं किया आत्मविश्लेषण | कपिल सिब्बल

कल सीएम अरिवंद केजरीवाल और गृहमंत्री अमित शाह की मीटिंग हुई थी। मांग की थी कि आईसीयू में और सेंटर अस्पताल में बैड बढ़ाये जाएं. इस पर गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि  बैड बढ़ाये जायेंगे।

उनका यह भी कहना है कि जो मास्क नहीं पहनेंगे तो और सख्ती बरती जाएगी। पिछले कुछ दिनो में 45 करोड़ के चालान किये गये हैं। दिल्ली की थर्ड वेव है और इस वेव का पीक जा चुका है और अब नंबर कम होने लगेगा।

आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है भारत | PM मोदी की हुंकार

लॉकडाउन के मामले पर यह है सरकार की रणनीति

न्यूज18 इंडिया के संवाददाता ने जब स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन से दिल्ली में लॉकडाउन लगाए जाने की संभावनाओं पर सवाल किया तो उनका कहना था, जब पहले लॉकडाउन किया गया था तो वो एक लर्निंग एक्सरसाइज थी।

उस लॉकडाउन से जो सीख मिली वो यह थी कि लॉकडाउन से जो फायदा लेना है वो मास्क से भी लिया जा सकता है। इसकी वजह वैज्ञानिक है।

सबसे कम पॉजिटिविटी हॉस्पिटल के स्टाफ को है। क्योंकि वो प्रोटेक्शन ले रहे हैं. इसलिए लॉकडाउन लगाने का कोई चांस नहीं है।