TV actress Vaishali Thakkar suicide : वैशाली ठक्कर को एक्स बॉयफ्रेंड कर रहा था तंग, सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस का दावा

182
Vaishali Thakkar was harassed by ex-boyfriend, claims police after getting suicide note

TV actress Vaishali Thakkar suicide : टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। वैशाली ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि उन्होंने इंदौर में अपने घर में आत्महत्या कर ली।

खबर के मुताबिक वैशाली के घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की तलाश कर रही है। एसीपी एम रहमान ने बताया कि एक्ट्रेस के सुसाइड नोट में एक्स बॉयफ्रेंड की तरफ इशारा किया गया है।

Vaishali Thakkar Suicide Reason Ex Boyfriend Harassing Said Indore Police

इंदौर के तेजाजी नगर थाने से जानकारी मिली है कि अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक एक्ट्रेस के घर से मिले सुसाइड नोट के मुताबिक वह परेशान थी।

उसका एक्स बॉयफ्रेंड उसे प्रताड़ित कर रहा था। पुलिस की ओर से यह भी बताया जा रहा है कि वैशाली का लव अफेयर था जो खत्म हो गया था। सुसाइड नोट में एक व्यक्ति का नाम भी लिया गया है।

Vaishali Takkar Suicide

मिली जानकारी के अनुसार वैशाली ठक्कर पिछले एक साल से इंदौर में रह रही थी। उसके आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वैशाली ठक्कर का शव बरामद किया।

उन्हें वैशाली के शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला। एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने ये रिश्ता क्या कहलाता है, ससुराल सिमर का समेत कई मशहूर टीवी सीरियल्स में काम किया।

टीवी की जानी-मानी स्टार थीं वैशाली

टीवी पर वैशाली ठक्कर के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी। उनका पहला सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ था।

इसमें वह संजना के रोल में नजर आई थीं। इसके बाद वैशाली ने ‘ये है आशिकी’ शो में काम किया। उन्हें एक और लोकप्रिय सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ शो में भी देखा गया था।

यहां वह अंजलि भारद्वाज की भूमिका में थीं। यही वह शो था जिसने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई। इसके अलावा वैशाली ठक्कर सुपर सिस्टर, मनमोहिनी सीजन 2 और रक्षा बंधन में नजर आई थीं।

टूट गई एक्ट्रेस की सगाई!

सामने आई जानकारी के मुताबिक वैशाली ठक्कर ने अप्रैल 2021 में सगाई की थी। उन्होंने अपने रोका सेरेमनी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। फैंस को सगाई की खुशखबरी देते हुए वह बेहद खुश थीं।

वैशाली की सगाई में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। हालांकि, एक महीने बाद ही यह सगाई टूट गई। कहा जाता है कि वैशाली ने अपनी सगाई तोड़ दी थी।

उसने कहा था कि वह अब अपनी मंगेतर से शादी नहीं करेगी। शादी कैंसिल करने के बाद वैशाली ने अपने रोका सेरेमनी का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से डिलीट कर दिया।