हमें नहीं चाहिए FREE बिजली-पानी, बस योगी आदित्यनाथ जैसा CM मिल जाए : जहाँगीरपुरी के लोग बोले 

147
We don't want free electricity and water, just get CM like Yogi Adityanath: People of Jahangirpuri said

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज का तरीका और सख्त कानून व्यवस्था चर्चा में है।

जहांगीरपुरी के लोगों ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा दी जाने वाली मुफ्त बिजली, पानी की सुविधा को खारिज करने की बात कही।

लोगों का कहना है कि उन्हें मुफ्त बिजली और पानी की जगह सीएम योगी जैसा प्रशासन चाहिए। उन्होंने कहा कि योगी जिस तरह यूपी में गुंडों पर बुलडोजर चला रहे हैं, उसी तरह यहां भी किया जाना चाहिए।

जहांगीरपुरी जहां इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हनुमान जयंती पर हिंसा की थी, वहां के लोगों ने यूट्यूब चैनल ‘हेडलाइंस इंडिया’ से बातचीत के दौरान कहा कि वे दिल्ली में भी सीएम योगी आदित्यनाथ जैसा प्रशासन चाहते हैं।

एक महिला ने बताया कि उस दिन समय करीब 6:15 से 6:30 बजे का रहा होगा, करीब 15-16 साल के लड़के हाथों में नंगी तलवार लिए आए।

मोहल्ले में खड़े होकर गाली-गलौज व जमकर पथराव किया, गाडिय़ों को तोड़ा, सरकारी राशन आया था, जिसे लूट कर ले गए।

हमें यहां भी योगी राज की जरूरत है। जिस तरह से उन्होंने वहां के गलफड़ों और माफियाओं का सफाया किया है, हम यहां भी उसी तरह का योगी राज चाहते हैं।

एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि दिल्ली में भी योगी शैली में कार्रवाई होनी चाहिए कि जो भी दंगा करेगा और संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा, उसकी भरपाई उसके द्वारा ही की जानी चाहिए।

वहीं एक स्थानीय महिला ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल की पोल खोलकर कहा कि केजरीवाल ने किया है? बस, बिजली और पानी दिया गया। हमारे यहां तोड़फोड़ की गई। वह हमसे मिलने भी नहीं आए।

हम सिर्फ एक योगी चाहते हैं। एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 800 जगहों पर रैलियां हुईं, लेकिन सब शांत रहा।

यहां रैली हुई थी, हनुमान जी की मूर्ति को तोड़ा गया था। मुहर्रम में ताजिया निकालते समय वे नंगी तलवारें लेकर चलते हैं, उन्हें पुलिस का साथ मिलता है। लेकिन उस दिन क्या हुआ था?

स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि हमें सिर्फ योगी राज चाहिए. हमें बिजली और पानी मुफ्त नहीं चाहिए। हम कमाकर देंगे, पहले भी भरते थे, एक रोटी से भी कम खायेंगे, लेकिन हमें बिजली और पानी मुफ्त नहीं चाहिए।

एक शख्स ने तो यहां तक ​​कह दिया कि ये लोग केजरीवाल की तरफ हैं। उन्होंने यह गुंडागर्दी फैलाई है। ये लोग भारत का पाकिस्तान बनाना चाहते हैं।

एक स्थानीय महिला ने कहा कि जब दंगा होता है, केजरीवाल कहते हैं कि शांति बनाए रखें, फिर दंगा करने वालों को शांति का पाठ पढ़ाएं।