Whatsapp Tips and Tricks | अगर किसी ने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है; तो इन टिप्स की मदद से चुटकी में जान लें

124
Whatsapp Tips and Tricks | If someone has blocked you on WhatsApp; So know in pinch with help of these tips

Whatsapp Tips and Tricks : इंस्टेंट मैसेजिंग एप Whatsapp की खासियत यह है कि इसके जरिए लोग हर पल अपनों से जुड़े रहते हैं। कोरोना काल में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल सिर्फ पर्सनल ही नहीं प्रोफेशनल कामों के लिए भी किया जाता था।

इस दौरान कंपनी ने अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई फीचर और अपडेट भी पेश किए। (Whatsapp Block Feature) यही वजह है कि Whatsapp यूजर्स के बीच काफी पसंद किया जाता है।

Whatsapp में यूजर्स के लिए Block की सुविधा भी उपलब्ध है। जिसके जरिए आप किसी भी अनचाहे नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।

Whatsapp पर किसी का नंबर ब्लॉक करने के बाद न तो उस नंबर से आपको कोई मैसेज आएगा और न ही आप कोई मैसेज भेज पाएंगे। अवांछित और अज्ञात नंबरों से बचने के लिए ब्लॉक विकल्प काफी अच्छा है।

लेकिन कई बार लोग अनजान नंबर की वजह से अपनों का नंबर ब्लॉक कर देते हैं। जिसके बाद आप उस नंबर पर मैसेज या कॉल नहीं कर पा रहे हैं।

अगर आपको भी किसी ने ब्लॉक किया है तो आप इस ट्रिक की मदद से आसानी से पता लगा सकते हैं।

जानिए किसने WhatsApp पर इस तरह किया है ब्लॉक

स्टेप 1- अगर किसी दोस्त ने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है तो सबसे पहले उसका लास्ट सीन चेक करें। अगर आपको लास्ट सीन शो नहीं मिल रहा है तो समझ लीजिए कि उस शख्स ने आपको ब्लॉक कर दिया है।

वैसे आपको बता दें कि कई यूजर्स अपने लास्ट सीन को भी छिपा कर रखते हैं। ऐसे में आप दूसरा तरीका अपना सकते हैं।

स्टेप 2- अगर किसी व्यक्ति ने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है, तो आपको उसकी प्रोफाइल पिक्चर नहीं दिखेगी। उनकी डीपी खाली नजर आएगी।

स्टेप 3- इसके अलावा जब आप उस व्यक्ति को मैसेज करेंगे जिसने आपको ब्लॉक किया है तो मैसेज भेजे जाने के बाद सिर्फ एक टिक दिखाई देगा।

स्टेप 4- अगर आप उस व्यक्ति को व्हाट्सएप कॉल करते हैं जिसने आपको ब्लॉक किया है, तो कॉल रिसीव नहीं होगी। इन सभी ट्रिक्स की मदद से आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आपको व्हाट्सएप पर किसने ब्लॉक किया है।