प्रदीप गवांडे कौन हैं? IAS टीना डाबी से आज होने जा रही शादी

218
Who is Pradeep Gawande? IAS Tina Dabi is going to get married today

Who is Pradeep Gawande? साल 2015 की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी आज आईएएस प्रदीप गावंडे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। ये हाई प्रोफाइल शादी राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में होनी है। ऐसे में आइए जानते हैं आईएएस प्रदीप गावंडे की कुछ खास बातें।

प्रदीप मूल रूप से महाराष्ट्र के लातूर जिले के रहने वाले हैं। उनका जन्म 9 दिसंबर 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था। वह एक सामान्य परिवार से आते हैं।

प्रारंभिक पढ़ाई के बाद प्रदीप ने सरकारी मेडिकल कॉलेज औरंगाबाद से एमबीबीएस किया। फिर दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों में काम किया। बाद में उन्होंने आईएएस बनने का फैसला किया।

प्रदीप ने दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी की। साल 2013 में उन्हें सिविल सेवा परीक्षा में सफलता मिली। उनकी अखिल भारतीय रैंक – 478।

इसका मतलब है कि वह इस पेशे में टीना से केवल 3 साल वरिष्ठ हैं। प्रदीप को भी टीना की तरह राजस्थान कैडर मिला। जिसके बाद उन्होंने राज्य में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।

प्रदीप चुरू कलेक्टर के पद पर रह चुके हैं। फिर उन्हें राजस्थान स्किल एंड लाइवलीहुड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का एमडी बनाया गया। बाद में उन्हें पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग (जयपुर) का निदेशक बनाया गया।

शादी से करीब एक हफ्ते पहले प्रदीप को नई जिम्मेदारी मिली है। अब उनकी पोस्टिंग संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा विभाग (जयपुर) में की गई है। वहीं, टीना डाबी राजस्थान सरकार के वित्त विभाग में संयुक्त सचिव हैं।

मेरी मां का परिवार भी मराठी है।

टीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरी तरह प्रदीप भी एससी कम्युनिटी से ताल्लुक रखते हैं। मेरी मां और वह एक ही उपजाति से हैं। फिर उन्होंने कहा कि एक बोनस है कि प्रदीप की तरह मेरी मां का परिवार भी मराठी है।

टीना कई बार सोशल मीडिया के जरिए प्रदीप से अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं। एक बार उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- आई लव यू डिंपल।

बता दें कि टीना की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने आईएएस अतहर आमिर खान से साल 2018 में शादी की थी।

लेकिन साल 2020 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। फिर तलाक हो गया। अब प्रदीप गावंडे और टीना शादी कर रहे हैं। इसके बाद 22 अप्रैल को ग्रैंड रिसेप्शन होगा। लाइव टीवी