हिंदू महिलाओं को बिंदी-सिंदूर में सड़क पर नहीं निकलने देंगे : बुर्का विवाद के बीच धमकीवाला Video वायरल

297
Will not allow Hindu women to come out on the road in bindi-vermilion: video viral in the midst of burqa controversy

कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद को अब पड़ोसी देश के कट्टरपंथियों ने खुलेआम धमकी देना शुरू कर दिया है. कथित तौर पर बांग्लादेश से एक वीडियो सामने आया है।

इसमें बांग्लादेशी मुसलमान वहां के हिंदुओं को धमकी दे रहे हैं कि अगर कर्नाटक में मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने की इजाजत नहीं दी गई, तो बांग्लादेश में किसी भी हिंदू महिला को किसी भी धार्मिक प्रतीक (धोती, बिंदी, सिंदूर, शक) के साथ सड़कों पर चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

तस्लीमा नसरीन द्वारा शेयर किए गए वीडियो के साथ उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी मुल्ला बांग्लादेश के हिंदुओं को धमका रहे हैं।

उनका कहना है कि अगर कर्नाटक के मुसलमानों को हिजाब नहीं पहनने दिया गया तो बांग्लादेशी हिंदुओं को बांग्लादेश में धोती और सिंदूर पहनने से रोक दिया जाएगा।

 

पंडित प्रदीप चंद्रा ने बांग्लादेश की इस वीडियो को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये पार्टी इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश से जुड़े लोगों की है।

इसमें एक राजनेता कहता नजर आ रहा है, “कोई बांग्लादेशी हिंदू महिला घरों से निकलकर धार्मिक चिह्न- जैसे साका, सिंदूर जैसी चीजों के साथ सड़कों पर नहीं घूमेगी।”

कथिततौर पर बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की ये मीटिंग कर्नाटक के पी यू कॉलेज में लड़कियों को हिजाब पहनकर घुसने से रोकने पर हुई।

वीडियो में भी देख सकते हैं कि कट्टरपंथियों ने हाथ में जो बैनर लिया है उसमें साफ लिखा है कि भारत के कर्नाटक में हिजाब बैन होने के ख़िलाफ़ अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। नीचे उनके इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश का नाम है।